ATF Price Cut: नए साल 2025 में जश्न मनाने के लिए घूमने जाने पर अब नहीं कटेगी जेब, सस्ती होगी हवाई यात्रा!
Airfare Cut Likely: घरेलू एयरलाइंस हवाई यात्रियों से फ्यूल सरचार्ज वसूलती हैं और एटीएफ के दाम घटने के बाद इस सरचार्ज में कटौती की जा सकती है.
ATF Price Cut: नए साल के मौके पर लोग हवाई सफर के जरिए अलग-अलग टूरिस्ट प्लेस पर छुट्टियां मनाने जाते हैं. ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है. नए साल के मौके पर उनके लिए हवाई सफऱ करना सस्ता हो सकता है. सरकारी तेल कंपनियों ने एयरलाइंस कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए हवाई ईंधन के दामों में कटौती का एलान किया है. घरेलू एयरलाइंस के लिए एयर टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ के दामों में 1401 रुपये प्रति किलो लीटर की कटौती कर दी गई है. एटीएफ के दामों में कटौती के बाद घरेलू हवाई यात्रा सस्ता हो सकता है.
हवाई ईंधन की कीमतों में कटौती
सरकारी तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दामों की समीक्षा करते हुए एटीएफ की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. एक जनवरी 2025 से घरेलू एयरलाइंस कंपनियों के लिए हवाई ईंधन कीमतों में करीब 1.50 फीसदी की कटौती कर दी गई है. राजधानी दिल्ली में एटीएफ के दाम 1401.37 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती के बाद अब 90455.47 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है जो पिछले महीने 81,856.84 रुपये प्रति किलोलीटर थी. कोलकाता में घरेलू एयरलाइंस को अपने उड़ानों में एटीएफ भरवाने पर 93,059.79 रुपये प्रति किलोलीटर का भुगतान करना होगा जिसके लिए पहले 94,551 रुपये देने पड़ रहे थे. मुंबई में नई कीमत एटीएफ की घटकर 84,511 रुपये हो गई है जो पहले 85,861 रुपये थी जबकि चेन्नई में नई कीमत 93,670 रुपये हो गई है जो पहले 95,231 रुपये प्रति किलोलीटर थी.
सस्ता होगा हवाई सफर
हवाई ईंधन के दामों में कटौती का असर फौरन देखने को मिलेगा. हवाई टिकट बुक करने पर आपसे से घरेलू एयरलाइंस कंपनियां फ्यूल सरचार्ज वसूलती हैं. एटीएफ के दामों में कटौती के बाद फ्यूल सरचार्ज में कटौती हो सकती है. एयरलाइंस के ऑपरेशंस के कुल लागत में करीब 40 फीसदी हिस्सा एटीएफ की कीमतों का होता है और इसके घटने या बढ़ने से एयरलाइंस की लागत भी प्रभावित होती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते सरकारी तेल कंपनियों ने एटीएफ के दाम घटाने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें
LPG Price Cut: 2025 के पहले ही दिन महंगाई से मिली बड़ी राहत, सस्ता हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर!