Adani Group News: तमिलनाडु सरकार ने स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट टेंडर किया रद्द, अडानी समूह ने सबसे कम रेट पर लगाई थी बोली
Adani Energy Solutions Update: कंपनी के लिए आए इस नेगेटिव खबर के बावजूद कंपनी का स्टॉक 0.33 फीसदी के मामूली उछाल के साथ 809.05 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Adani Group News Update: गौतम अडानी (Gautam Adani) की अडानी एनर्जी सोल्यूसंश (Adani Energy Solutions) के लिए बुरी खबर है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) की डीएमके (DMK) सरकार ने राज्य में स्मार्ट मीटर लगाने के ग्लोबल टेंडर (Global Tender) को रद्द कर दिया है. इस प्रोजेक्ट के लिए जारी टेंडर में अडानी एनर्जी सोल्यूशंस ने सबसे कम कीमत पर बोली लगाई थी. तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन ने इस टेंडर को रद्द करने का फैसला लिया है.
टेंडर रद्द करने की ये है वजह!
इंडियम एक्सप्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन (Tamil Nadu Generation and Distribution Corporation) ने टेंडर को रद्द करते हुए कहा कि अडानी एनर्जी सोल्यूशंस ने बेहद हाई कॉस्ट को कोट किया है. अडानी एनर्जी सोल्यूशंस ने चार जिलों चेन्नई, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू समेत चार जिलों को कवर करने वाले चार पैकेजों में से एक पैकेज में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनियों में शामिल है. तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन (Tangedco) के अधिकारियों ने बताया कि अडानी एनर्जी सोल्यूशंस ने प्रोजेक्ट के टेंडर को हासिल करने के लिए जो लागत बताई है वो राज्य सरकार को कतई मंजूर नहीं है. हालांकि कंपनी के साथ लागत कम करने के लिए पूर्व में कई दौर की बातचीत हो चुकी है.
नए सिरे से जारी होगा टेंडर
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस प्रस्तावित पैकेज में केंद्र की ओर से पुनर्विकसित वितरण क्षेत्र योजना (Revamped Distribution Sector Scheme) के तहत 19000 करोड़ रुपये मिलने वाले फंड के जरिए 8.2 मिलियन स्मार्ट मीटर लगाने का प्रस्ताव है. इस प्रोजेक्ट के तहत कृषि (Agriculture) को छोड़कर सभी बिजली क्नेक्शन (Electricity Connections) के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है. तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन के सूत्रों ने बताया कि अगस्त 2023 में जारी चारों टेंडर को रद्द कर दिया गया है जिसमें वो तीन पैकेज भी शामिल है जो दूसरे जिलों को कवर करते हैं. सरकार जल्द ही नए सिरे से टेंडर जारी करेगी. इससे पहले स्टालिन सरकार पर अडानी समूह को फायदा पहुंचाने के आरोप लग रहे थे जिसे लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर था.
अडानी एनर्जी सोल्यूशंस के शेयर में मामूली तेजी
हालांकि अडानी एनर्जी सोल्यूशंस के लिए टेंडर रद्द करने की नेगेटिव खबर के बावजूद आज पहली जनवरी 2025 के ट्रेड में कंपनी का स्टॉक 0.33 फीसदी के मामूली उछाल के साथ 809.05 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Adani Stocks: गौतम अडानी की इन कंपनियों के शेयर्स 2025 में लेकर आयेंगे गुड लक! जानें स्टॉक्स के नाम