Gold Price Hike : सोने की कीमतों में आ सकती है बड़ी उछाल, 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है कीमतें
जानकारों के मुताबिक सोने का भाव 1800 डॉलर प्रति आउंस से बढ़कर 3,000 डॉलर प्रति आउंस को छू सकता है. बढ़ती महंगाई के चलते बढ़ सकते हैं सोने के दाम.
![Gold Price Hike : सोने की कीमतों में आ सकती है बड़ी उछाल, 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है कीमतें Big Spike in Gold prices likely, Gold Price to Rise from 1800 Dollar Ounce to 3,000 Dollar Ounce Gold Price Hike : सोने की कीमतों में आ सकती है बड़ी उछाल, 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है कीमतें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/27/15a96a8338031d1a84b7ce6626436d82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Price Rise : अगर आप इस धनतरेस के मौके पर सोने की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिये निवेश के लिहाज से बेहतरीन खरीदारी साबित हो सकता है. क्योंकि अंतरराष्ट्रीय जानकार सोने की कीमतों में बड़ी उछाल की भविष्यवाणी कर रहे हैं. हाल के दिनों में कच्चे तेल से लेकर लेकर अल्युमिनियम, कोयला समेत कई कॉमौडिटी के दामों में जबरदस्त उछाल देखी गई है. अगली बारी सोने की बताई जा रही है.
सोने के दामों में बड़ी तेजी की भविष्यवाणी
जानकारों के मुताबिक सोने का भाव 1800 डॉलर प्रति आउंस से बढ़कर 3,000 डॉलर प्रति आउंस को छू सकता है. कनाडाई खनन से जुड़े में दो सबसे बड़े जानकार गोल्डकॉर्प इंक के पूर्व प्रमुख, डेविड गैरोफेलो और रॉब मैकवेन के मुताबिक जिस प्रकार वैश्विक मुद्रास्फीति देखी जा रही है ऐसे परस्थिति में सोने की डिमांड बढ़ना लाजिमी है जिसके चलते सोने की कीमतों में उछाल आ सकती है. जिसके चलते सोने का भाव 3,000 डॉलर प्रति आउंस को छू सकता है. अगर इसे रुपये में कन्वर्ट करें तो भारत में सोना जो फिलहाल 47,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब जो कारोबार कर रहा वो 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर सकता है.
महंगाई के खतरे के चलते बढ़ सकते हैं दाम
जानकार मानते हैं कि दुनियाभर के केन्द्रीय बैंकों के राहत पैकेज और कम ब्याज की नीतियों से बाजार में पैसा बढ़ा है, जिससे महंगाई दर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. यह लंबी अवधि में सोने की कीमतों में तेजी लाने का काम कर सकती है. निवेशक कीमतों में गिरावट का फायदा उठाते हुए अपने पोर्टफोलियो में सोने में निवेश बढ़ाएंगे. जब भी महंगाई में बढ़ोतरी आई है तब सोने की मांग भी बढ़ जाती है. लोग अपने पूंजी को प्रोटेक्ट करने के लिये सोने में निवेश को बढ़ा देते हैं.
भारत में बढ़ी सोने की मांग
त्योहारों का सीजन है तो शादियों का मौसम भी आ रहा ऐसे में भारत में भी सोने की मांग में तेजी देखी जा रही है. पिछले साल अप्रैल - सितंबर के मुकाबले इस वर्ष अप्रैल -सितंबर में सोने के आयात में 252 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. पिछले साल इस अवधि में जहां 6.8 अरब डॉलर का सोना आयात किया गया था जो इस साल बढ़कर 24 अरब डॉलर का हो चुका है. अकेले सितंबर महीने में 5.11 अरब डॉलर का सोना आयात किया गया है.
ये भी पढ़ें
Price Rise : अब तो सबकुछ होने लगा है महंगा, दिवाली पर ये महंगाई ना निकाल दे दीवाला !
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)