Reliance Capital को खरीदने की रेस से बाहर हुई यह बड़ी कंपनी, लगाई थी 5,231 करोड़ की सबसे बड़ी बोली
Anil Ambani: यह कंपनी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड ( RCL) के दिवालिया नीलामी प्रक्रिया से पीछे हटी है. पीछे हटने की बड़ी वजह नीलामी प्रक्रिया में बदलाव बताया जा रहा है.
![Reliance Capital को खरीदने की रेस से बाहर हुई यह बड़ी कंपनी, लगाई थी 5,231 करोड़ की सबसे बड़ी बोली Biggest bidder out of race to buy Anil Ambani Company Reliance Capital Reliance Capital को खरीदने की रेस से बाहर हुई यह बड़ी कंपनी, लगाई थी 5,231 करोड़ की सबसे बड़ी बोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/73d9393abbc52046090a3068db8305741671605090497398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Reliance Capital: कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल (Anil Ambani's Reliance Capital) को खरीदने की रेस से एक बड़ी कंपनी बाहर हो चुकी है. इस कंपनी ने पिरामल ग्रुप के साथ मिलकर रिलायंस कैपिटल को खरीदने की बड़ी बोली लगाई थी. हालांकि, पिरामल ग्रुप इसे खरीदने के लिए अभी भी बना हुआ है और खरीदने की दिलचस्पी दिखाई हैं.
मीडिया रिपोर्स के मुताबिक, मुंबई स्थित एनबीएफसी कोस्मिया फाइनेंशियल होल्डिंग्स (NBFC Cosmea Financial Holdings) रिलायंस कैपिटल लिमिटेड ( RCL) के दिवालिया बोली प्रक्रिया से पीछे हटी है. सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि consortium ने रिलायंस कैपिटल एसेट के लिए सबसे अधिक बोली लगाई थी.
क्यों बाहर हुई कंपनी
रिपोर्ट्स के अनुसार, बाहर निकलने के बाद रिलायंस कैपिटल की संपत्ति का अधिग्रहण करने में तीन फर्म हिंदुजा समूह, टोरेंट समूह और ओकट्री कैपिटल शामिल हैं. नीलामी के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ई-ऑक्शन तय समय के अनुसार बुधवार, 21 दिसंबर को ही की जाएगी. इससे पहले ही बड़ी बोलीदाता कंपनी निलामी से बाहर हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, निलामी के नियमों में बदलाव के कारण कंपनी इस रेस से पीछे हटी है.
क्या किया गया बदलाव
13 दिसंबर को, RCap की लेनदारों की समिति (CoC) ने नीलामी बेस प्राइज को लगभग 25 प्रतिशत बढ़ाकर 6,500 करोड़ रुपये कर दिया था. इससे पहले बेस प्राइज 5,231 करोड़ रुपये तय की गई थी, जो कि कोस्मिया-पीरामल कंसोर्टियम द्वारा लगाई गई उच्चतम बोली थी. ई-नीलामी की समय सीमा भी पहले के 19 दिसंबर से बढ़ाकर 21 दिसंबर कर दी गई थी. साथ ही बोली के लिए पहले से लेकर अंतिम राउंड तक 250 करोड़ से लेकर 1000 करोड़ तक बढ़ोतरी तय की गई थी.
कितने करोड़ रुपये की लगाई थी बोली
Cosmea-Piramal ने 5,231 करोड़ रुपये की बोली RCap के लिए लगाई थी. इसमें CIC को 4,250 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. Cosmea-Piramal की नेट प्रेजेंट वैल्यू (NPV) 5,000 करोड़ का ऑफर किया था. दूसरे नंबर पर Hinduja Group 5,060 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जिसने 4,100 करोड़ रुपये का पेमेंट किया था, जबकि NPV ऑफर 4,800 करोड़ रुपये था.
इसके बाद टोरेंट ने 4,500 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जिसमें 1,100 करोड़ का पेमेंट और NPV 4,200 करोड़ शामिल है. Oaktree ने 4,200 करोड़ की बोली 1,000 करोड़ के पेमेंट और NPV 2,600 रुपये के ऑफर के साथ लगाई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)