CBDT: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन जे बी महापात्र ने कहा है कि आयकर विभाग अपने इतिहास का 'ऊंचा' कर संग्रह दर्ज किया है. देश में चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर संग्रह में 48 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसमें अग्रिम कर संग्रह के आंकड़ों से मदद मिली है. चालू वित्त वर्ष में अग्रिम कर भुगतान में 41 फीसदी की वृद्धि हुई है.
महापात्र ने कहा कि आज की तारीख तक शुद्ध रूप से प्रत्यक्ष कर संग्रह 13.63 लाख करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले समान अवधि की तुलना में यह 48 फीसदी अधिक है. उन्होंने कहा कि सालाना आधार पर शुद्ध संग्रह 2020-21 की समान अवधि से 48.4 फीसदी अधिक है. 2019-20 की तुलना में यह 42.5 फीसदी और 2018-19 की तुलना में 35 फीसदी अधिक है.
महापात्र ने कहा कि, ''यह पिछले सबसे ऊंचे आंकड़े से 2.5 लाख करोड़ रुपये ज्यादा है. विभाग के इतिहास में यह आयकर संग्रह का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.'' सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति बनाता है.
इनकम टैक्स विभाग ( Income Tax Department) के मुताबिक 15 मार्च 2022 तक नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर अब तक 6.63 करोड़ टैक्सपेयर्स ने रिटर्न दाखिल किया है. 15 मार्च 2022 कंपनियों और वैसे टैक्सपेयर्स जिन्हें टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करना था उनके लिए रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख थी. 15 मार्च 2022 को 5.43 लाख आईटीआर दाखिल किया गया जो पिछले साल 4.77 लाख था. बीते पांच दिनों में 13.84 लाख आईटीआर दाखिल किया गया है.
ये भी पढ़ें
Kisan Vikas Patra के इन फायदों से अब तक हैं अनजान तो उठा रहे हैं नुकसान
PNB Charges: क्या आप PNB के मिनिमम बैलेंस सहित इन अलग-अलग चार्ज के बारे में जानते हैं?