Bikaji Foods IPO: बीकाजी आईपीओ 27 गुना तक हुआ सब्सक्राइब, जानें कंपनी के GMP, शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट को
Bikaji IPO Update: बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड इस बार के आईपीओ में केवल ऑफर फॉर सेल यानी OFS शेयर्स लेकर आया है. कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है.
Bikaji Foods IPO Subscription: आईपीओ में पैसे लगाने वालों के लिए नवंबर का महीना बहुत अच्छा है. इस महीने में कई कंपनियों अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (Initial Public Offer) लेकर आ रही है. हाल ही में नमकीन बनाने वाली बड़ी कंपनी बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) अपना आईपीओ (Bikaji Foods IPO) लेकर आई थी. इस आईपीओ को सब्सक्राइब (Bikaji Foods Subscription) करने का कल यानी 7 नवंबर 2022 को आखिरी दिन था. इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. आखिरी दिन तक यह 26.67 गुना तक सब्सक्राइब किया गया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) में मौजूद डाटा के मुताबिक 2.6 करोड़ शेयर्स की तुलना में 55.04 करोड़ शेयरों की बोली लगाई गई है. कंपनी के शेयर्स स्टॉक मार्केट BSE और NSE पर 16 नवंबर 2022 को लिस्ट होने की संभावना है.
किस दिन किया जाएगा शेयर्स का अलॉटमेंट
बता दें कि शेयर्स का अलॉटमेंट 11 नवंबर 2022 को किया जा सकता है. अगर किसी निवेशक को शेयर्स का अलॉटमेंट किया जाता है तो शेयर्स को उसके डीमैट खाते में 15 नवंबर तक को क्रेडिट कर दिया जाएगा. वहीं अगर आपको शेयर अलॉट नहीं किया जाता है तो उसके पैसे आपके खाते में वापस कर दिए जाएंगे. कंपनी के निवेशकों को अब इसके शेयर अलॉटमेंट का इंतजार है.
आईपीओ के लिए OFS शेयर किया गया जारी
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड अपने आईपीओ (Bikaji Foods IPO) में ऑफर फॉर सेल यानी OFS शेयर्स लेकर आया है. इसके जरिए कंपनी इस बार के आईपीओ के लिए कोई नया शेयर जारी नहीं कर रही है. कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स के शेयर्स को बेच रही है. कंपनी के मुख्य प्रमोटर में शामिल शिव रतन अग्रवाल और दीपक अग्रवाल ने अपने 25-25 लाख शेयर बेचे हैं. इस आईपीओ में कंपनी में रिटेल निवेशकों ने 4.77 गुना तक सब्सक्राइब किया है. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों का हिस्सा 7.10 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों का हिस्सा 80.63 गुना तक सब्सक्राइब किया गया है.
बीकाजी फूड्स कंपनी के डिटेल्स-
बीकाजी फूड्स कंपनी 250 से ज्यादा वैरायटी की नमकीन बनाती है. यह नमकीन नॉर्थ इंडिया से लेकर नॉर्थ ईस्ट तक बहुत फेमस है. यह कंपनी नमकीन के अलावा पापड़, फ्रोजन फूड और कुकीज भी बनाती है. कंपनी का पोर्टफोलियो बहुत डाइवर्सिफाइड है. इसके साथ ही बीकाजी के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और एफएमसीजी सेक्टर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
ये भी पढ़ें-
Loan Costly: Canara Bank के कस्टमर्स को झटका! बैंक ने MCLR और RLLR में की बढ़ोतरी, महंगी होगी EMI