Bikaji Foods IPO: अगर आप आईपीओ (IPO) में पैसा लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. देश में नमकीन और मिठाई बनाने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Bikaji Foods International Limited) अपना आईपीओ लेकर आ रही है. बीकाजी ने सोमवार को जानकारी 3 नवंबर 2022 को आने वाले आईपीओ का प्राइस बैंड 285 से 300 रुपये के बीच तय किया है. यह इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 3 नवंबर 2022 को खुलेगा और फिर 7 नवंबर 2022 को यह बंद हो जाएगा. बता दें कि ऊपरी प्राइस ब्रैंड के हिसाब से बीकाजी आईपीओ का साइज 881.22 करोड़ रुपये का है.


IPO के लिए ताजा शेयर नहीं होंगे जारी!
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड का ये आईपीओ (Bikaji Foods IPO) ऑफर फॉर सेल यानी OFS है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी और कोई नए शेयर जारी नहीं करेगी. ऐसे में अब सभी शेयर्स को इसके प्रमोटरों और अभी के शेयरहोल्डर्स के लिए बिक्री के लिए रखा जाएगा.  OFS के तहत कंपनी के प्रमोटर शिव रतन अग्रवाल और दीपक अग्रवाल अपने 25-25 लाख रुपये के शेयर बेचेंगे.


बाकी 2.43 करोड़ रुपये के वैल्यू का शेयर कंपनी के मौजूदा निवेशकों के लिए रखा गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि बीकाजी आईपीओ में आपको कम से कम 50 शेयरों की बोली लगाना जरूरी है. ऐसे में रिटेल निवेशकों के लिए 50 शेयर्स को 300 रुपये की बोली लगाने पर 15,000 रुपये चुकाने होंगे. वहीं कुल 13 लॉट की अधिकतम खरीद करने पर कुल 1.95 लाख रुपये बोली लगाने होगी. कंपनी के शेयर्स BSE और NSE पर लिस्टिंग 16 नवंबर 2022 को होगा (Bikaji Foods IPO Listing Date) . वहीं कंपनी शेयर्स का अलॉटमेंट 11 नवंबर 2022 को हुआ.


क्या है बीकाजी IPO GMP?
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम है 81 रुपये. एक्सर्ट्स के मुताबिक आईपीओ के लॉन्च होने अभी दो दिन का समय बचा है, लेकिन GMP मार्केट में निवेशकों के बीच उम्मीद जता रहे है. ध्यान देने वाली बात ये है कि शेयर मार्केट निवेशकों का सेंटीमेंट ग्रे मार्केट और प्राइमरी मार्केट से जुड़ा हुआ है. ऐसे में 3 नवंबर को आईपीओ खुलने से पहले निवेशकों का भरोसा और मजबूत होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें-


Twitter CEO: पराग अग्रवाल को हटाने के बाद चार कंपनियों के मालिक एलन मस्क बनें ट्विटर के CEO! जानें सभी डिटेल्स