Bikaji Foods Share: बुधवार 7 सितंबर 2023 को ये खबर आई कि टाटा समूह की एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स देश में नमकीन भुजिया स्नैक्स बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी हल्दीराम में 51 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी खऱीद सकती है. हालांकि इस खबर का टाटा कंज्यूमर से लेकर हल्दीराम दोनों ने ही खंडन किया है. लेकिन इस खबर से सामने आने के बाद शेयर बाजार में लिस्टेड एक मात्र नमकीन भुजिया बनाने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स के शेयर में उछाल देखने को मिला. 


बीकाजी फूंड्स को भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए अभी केवल 10 महीने ही हुए हैं. कंपनी पिछले साल आईपीओ लेकर आई थी और नवंबर 2022 में स्टॉक एक्सचेंज पर बीकाजी फूड्स इश्यू प्राइस 300 रुपये से मामूली बढ़त के साथ लिस्ट हुई. लेकिन लिस्टिंग के बाद से स्टॉक ने अपने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है. 300 रुपये वाला स्टॉक अब 514 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानि लिस्टिंग के बाद से स्टॉक ने 72 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. कंपनी का मार्केट वैल्यू 12,847 करोड़ रुपये है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 1944 करोड़ रुपये और मुनाफा 127 करोड़ रुपये रहा था. 


हालांकि हल्दीराम  (Haldiram’s) बीकाजी फूंड्स के मुकाबले बहुत बड़ी कंपनी है. जब टाटा कंज्यूमर के हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने की खबर आई तो कहा गया कि हल्दीराम ने 10 बिलियन डॉलर यानि 83000 करोड़ रुपये का वैल्युएशन मांगा है जिसका खंडन कर दिया गया. जबकि बीकाजी फूड्स का मार्केट कैप करीब 1.5 बिलियन डॉलर के करीब है. 


प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India ) ने हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल और हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड के एफएमसीजी बिजनेस डिमर्जर को दे दी है जो कि नई कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फूड्स का हिस्सा होगा. हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल का रेवेन्यू 3622 करोड़ रुपये और हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड का रेवेन्यू 5248 करोड़ रुपये है. विलय के बाद नई कंपनी का रेवेन्यू 8870 करोड़ रुपये बनता है जो बीकाजी फूड्स के रेवेन्यू से बहुत ज्यादा है.   पिछले दिनों कई बार ये खबरें भी सामने आई कि हल्दीराम स्नैक्स फूड्स का आईपीओ आ सकता है. 


बहरहाल इन सभी खबरों का बीकाजी फूड्स के स्टॉक पर भी असर देखा जा रहा है. ब्रोकरेज हाइसेज बीकाजी के स्टॉक पर इन दिनों बेहद पॉजिटिव हैं. इनका मानना है कि बीकाजी का स्टॉक आने वाले दिनों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है. 


(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Masur Dal Price: अरहर के बाद मसूर दाल की कीमतों में उछाल पर सरकार की चेतावनी, नहीं की जाएगी जमाखोरी बर्दाश्त