Bikaji Foods IPO: मिठाई और नमकीन बनाने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल ( Bikaji Foods International) अपना आईपीओ लेकर आ रही है. बीकाजी फूड्स आईपीओ के जरिए बाजार से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने वाली है. आईपीओ ( Intial Public Offering) लाने के लिए कंपनी ने डॉफ्ट पेपर (  Draft Red Herring Prospectus) दाखिल कर दिया है. 


राजस्थान की कंपनी बीकाजी फूड्स के दो प्रोमोटरों ने समेत कुछ शेयरधारकों ने आईपीओ में 2.94 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल ( Offer For Sale) के जरिए बेचने की पेशकश की है. कंपनी की योजना 2,93,73,984 शेयर तक बेचने की है. इन शेयरों की बिक्री दो प्रोमोटर रतन अग्रवाल और दीपक अग्रवाल द्वारा की जाएगी. दोनों प्रवर्तक 25-25 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे.  कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए जेएम फाइनैंशियल. आईआईएफएल सिक्योरिटिज को आईपीओ के लिए बैंकर नियुक्त किया है. सेबी के पास जमा कराए गए दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, बीकाजी वित्त वर्ष 2020-21 में 26,690 टन के साथ सालाना आधार पर बीकानेरी भुजिया की सबसे बड़ी उत्पादक है. 


प्राइवेट इक्विटी कंपनी लाइटहाउस फंड्स, आईआईएफएल, एवेंडस और एक्सिस ने बीकाजी फूड्स ( Bikaji Foods International) ने निवेश किया हुआ है. Bikaji Foods की छह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स राजस्थान, असम, कर्नाटक में मौजूद है. Bikaji Foods भूजिया, नमकीन, पापड़, मिठाई के अलावा फ्रोजेन फूड्स आईटम्स तैयार करती है. 


माना जा रहा है कि कंपनी आईपीओ से जुटाये जाने वाले रकम से विस्तार की योजना को अंजाम देगी साथ ही नए नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करेगी. 2020 वित्त वर्ष के खत्म होने पर कंपनी का रेवेन्यू 1073 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के कुल सेल्स में नमकीन का हिस्सा 37 फीसदी, भूजिया का 32 फीसदी, मिठाई 14 फीसदी और 10 फीसदी पापड़ का रहा था. भारत में रेडी टू इट ( Ready To Eat) स्नैक्स मार्केट का तेजी के विकास हो रहा है. माना जा रहा है 2021 से 2025 के बीच ये सलाना 8.9 फीसदी के दर विकास करेगा. 


आपको बता दें बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन बीकाजी फूड्स के ब्रांड अम्बैसडर हैं. सेबी से आईपीओ को मंजूरी मिलने के बाद कंपनी आईपीओ का प्राइस बैंड और लॉन्च तारीख पर फैसला लेगी. 


ये भी पढ़ें


Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी के भ्रामक लुभावने विज्ञापनों पर कसी गई नकेल, एक अप्रैल से विज्ञापनों में अब देना होगा ये डिस्क्लेमर


Covid-19 Pandemic: कोरोनाकाल के बाद देश में वित्तीय सुरक्षा के प्रति लोगों में बढ़ी है जागरुकता, सर्वे में सामने आई ये बात