(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bill Gates Birthday: केवल 13 साल की उम्र में बनाया था अपना पहला सॉफ्टवेयर प्रोग्राम! जानें तकनीकी क्षेत्र में क्रांति लाने वाले बिल गेट्स की कहानी
Bill Gates: बिल गेट्स ने साल 1975 में उन्होंने अपने दोस्त पास एलन के साथ मिलकर उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की स्थापना की थी. कंपनी ने शुरुआती दौर में ही सफलता के नए आयाम लिखना शुरू कर दिया था
Bill Gates Birthday Special: बिल गेट्स का नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल है. बेशुमार संपत्ति के मालिक के बिल गेट्स (Bill Gates) अपनी दौलत का एक बड़ा हिस्सा समाज सेवा के कार्यों के लिए दान देते हैं. बिल गेट्स का पूरा नाम है विलियम हेनरी गेट्स है. वह आज अपना 68वां जन्मदिन मना (Bill Gates Birthday) रहे हैं. उनका जन्म 28 अक्टूबर 1955 को वाशिंगटन में हुआ था. बिल गेट्स अपने सभी भाई बहनों में सबसे छोटे थे. उनके माता-पिता की इच्छा थी कि वह लॉ की पढ़ाई करके वकील बने, लेकिन उनकी रुचि बचपन से ही टेक्नोलॉजी में थी. उन्होंने ने केवल 13 साल की उम्र में अपना पहला सॉफ्टवेयर प्रोग्राम लिखा था. इसके बाद 17 साल में उन्होंने पहले कंप्यूटर प्रोग्राम बेच दिया था.
बिल गेट्स हमेशा के लिए बदल दी दुनिया
ध्यान देने वाली बात ये है कि बिल गेट्स का योगदान केवल कंप्यूटर के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि और क्षेत्रों में भी रहा है. उनके कारण कंप्यूटर आजकल के वक्त में एक घरेलू वस्तु वन चुका है. इसके साथ ही इंटरनेट (Internet) की पहुंच भी पिछले कुछ वक्त में बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है. आजकल के समय में बिना कंप्यूटर और इंटरनेट के अपने जीवन के बारे में कल्पना करना भी बहुत मुश्किल है. बता दें कि बिल गेट्स हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) के ड्रॉप आउट स्टूडेंट रहे हैं.
साल 1975 में की माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना
बिल गेट्स ने साल 1975 में उन्होंने अपने दोस्त पास एलन के साथ मिलकर उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की स्थापना की थी. कंपनी ने शुरुआती दौर में ही सफलता के नए आयाम लिखना शुरू कर दिया था और केवल 4 साल की अवधि में यह कंपनी 25 लाख डॉलर की कंपनी बन गई. उन्होंने टेक्नोलॉजी को बिजनेस के साथ जोड़ दिया था. इसके बाद आज के टीवी को भी सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी के मदद से ही मनाया गया है. इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग को भी डेवलप करने में इसी तकनीक का हाथ रहा है.
1986 में ही अरबपतियों की लिस्ट में हो गए थे शामिल
आपको बता दें कि मात्र 31 साल की उम्र में बिल गेट्स अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए थे. 1986 में उनकी कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट हो गई थी. इसके बाद वह बिलियनेर की सूची (Billionaire List) में शामिल हो गए थे. 1992 से 95 तक वह अमेरिका अमीर शख्स बने रहे. इसके अलावा वह लंबे वक्त तक फोर्ब्स की बिलियनेर लिस्ट में सबसे अमीर व्यक्ति बने रहें.
अपनी 95% संपत्ति करेंगे दान
बिल गेट्स को अपने दरियादिली के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. उन्होंने यह ऐलान किया है कि वह अपनी संपत्ति का 95% हिस्सा दान कर देंगे. वह अपने बच्चों के लिए केवल 10 बिलियन डॉलर की संपत्ति ही देंगे. इसके अलावा बाकी संपत्ति को दान कर देंगे. आज भी गट्स का नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है. वह करीब 110 बिलियन डॉलर के मालिक हैं.
ये भी पढ़ें-