Bill Gates News: विश्व के चौथे सबसे बड़े अमीर और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) ने 20 अरब डॉलर दान देने की घोषणा की है. आपको बता दे कि गेट्स ने कोविड-19 महामारी एवं दूसरी समस्याओं से बेहाल लोगों की मदद के लिए अपने फाउंडेशन को यह राशि दान देने का ऐलान कर दिया है. इस दान के साथ ही बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) के पास लगभग 70 अरब डॉलर का फंड जमा हो गया है. 


Warren Buffett ने 3.1 अरब डॉलर दान किये
दुनिया के सबसे बड़ी चैरिटी संस्थाओं में शामिल हो चुका है. बर्कशायर हैथवे के प्रमुख और अमेरिका के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने भी पिछले महीने गेट्स के फाउंडेशन को 3.1 अरब डॉलर देने की घोषणा की थी. गेट्स ने उम्मीद जताई कि अन्य धनवान लोग भी दान के इस सिलसिले में शामिल होंगे.


यहां होगा पैसे का उपयोग
गेट्स फाउंडेशन ने वर्ष 2026 तक अपने सालाना बजट में 50 % बढ़ोतरी की योजना है. इस फाउंडेशन को उम्मीद है कि बढ़े हुए खर्च का इस्तेमाल शिक्षा सुविधाएं देने, गरीबी हटाने और रोगों पर काबू पाकर एवं स्त्री-पुरुष समानता लाकर वैश्विक प्रगति को प्रशस्त करने में किया जाएगा.


20 साल पहले बनाया फाउंडेशन 
आपको बता दे कि गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा ने 20 साल पहले इस फाउंडेशन की स्थापना की थी. दोनों ने अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा इसे दान कर दिया है. मई 2021 में बिल गेट्स और मेलिंडा का तलाक हुआ था.


अडानी से नीचे खिसके 
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg's Billionaire Index) के अनुसार बिल गेट्स 113 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. अब उनकी दुनिया के टॉप रईसों में बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, 'मैं दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में नीचे खिसक जाऊंगा और आखिरकार इस लिस्ट से बाहर हो रहा हूँ. मैं अपने पैसों को वापस समाज को देना चाहता हूं जिससे लोगों की जिंदगी में सुधार आए. मुझे उम्मीद है कि दूसरे लोग भी इस मुहिम में आगे आएंगे.


अब इतनी होगी नेटवर्थ 
20 अरब डॉलर दान देने के बाद गेट्स की नेटवर्थ 93 अरब डॉलर रह जाएगी और वह अमीरों की लिस्ट में 8वें नंबर पर खिसक जाएंगे. वही टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 217 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. ऐमजॉन के फाउंडर 134 अरब डॉलर के साथ दूसरे और फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट 127 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं. भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी 107 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं.


ये भी पढ़ें


EPF Latest News: आपके EPF योगदान पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स तो नहीं बना रहा, ऐसे करें चेक


SBI Home Loan Rates: बेहतर CIBL Score से सस्ते दर पर मिलता है कर्ज, जानिए एसबीआई के लेटेस्ट होम लोन रेट्स