Nikhil Kamath Podcast: माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर और पूर्व सीईओ बिल गेट्स (Bill Gates) के भारत के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं. उन्होंने सत्य नडेला (Satya Nadella) को माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का सीईओ बनाने के समय भी बहुत अहम भूमिका निभाई थी. अब बिल गेट्स ने एक बार फिर भारत की तारीफ करते हुए कहा है कि हमने भारत के आईटी स्टूडेंट्स को अपने साथ जोड़ा. यह एक शानदार निर्णय साबित हुआ. इन्हीं लोगों ने हमारी कंपनी को आगे बढ़ाने में अहम रोल निभाया है. इन्हीं में से एक सत्य नडेला आज माइक्रोसॉफ्ट के सबसे बड़े पद पर बैठकर कंपनी को सफलता की सीढ़ियां चढ़ा रहे हैं. 






निखिल कामत के पॉडकास्ट में शामिल हुए बिल गेट्स 


जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) के पॉडकास्ट पीपुल बाय डब्लूटीएफ (People by WTF) के पहले एपिसोड पर बिल गेट्स आए थे. इन दोनों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कैपिटलिज्म, सोशलिज्म और बिल गेट्स के जीवन के अनुभवों समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि सत्य नडेला एक कमाल के लीडर हैं. माइक्रोसॉफ्ट में कुछ शानदार भारतीय काम कर रहे हैं. इनके साथ काम करने में मुझे भी आनंद आया है. मैंने भारत से बहुत कुछ सीखा है. 


बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन भारत को दे रहा मदद 


माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स ने कहा कि भारत और यहां के लोग ग्लोबल लेवल पर अच्छा काम कर रहे हैं. मगर, अभी भी गरीबी समेत कई चुनौतियां भारत के सामने मौजूद हैं. यही वजह है कि हमने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) के जरिए भारत में काफी काम किया. भारत में वैक्सीन की कमी थी. यहां डायरिया और रोटावायरस की वैक्सीन अमीर बच्चों को दी जाती थी. उस दौरान हमें सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के बारे में पता चला, जो कि सस्ती वैक्सीन बना रहे थे. बिल गेट्स ने बताया कि भारत को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से एक अरब डॉलर दिए जा चुके हैं. यह फाउंडेशन की फंडिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. 


ये भी पढ़ें 


Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के रेट में 3 रुपये का इजाफा, चुनाव खत्म होते ही इस राज्य में लोगों पर गिरी गाज