Elon Musk: इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क सोशल मीडिया पर अपनी बयानबाजी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एलन मस्क ने एक्स पर शेयर अपने एक पोस्ट में लिखा, अगर टेस्ला दुनिया की अब तक की सबसे महंगी कंपनी बन जाती है, तो माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स तक दिवालिया हो सकते हैं.
मौजूदा समय में टेस्ला का बाजार पूंजीकरण 1.251 ट्रिलियन डॉलर है, जो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Apple Inc. से बहुत पीछे है. एप्पल 3.729 ट्रिलियन डॉलर के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे है. अगर टेस्ला को लिस्ट में पहला स्थान हासिल करना है, तो इसके लिए कंपनी को लगभग 200 फीसदी तक बाजार पूंजीकरण को बढ़ाने की आवश्यकता होगी.
क्या होता है शॉर्ट पोजीशन
एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा है, अगर टेस्ला दुनिया की अब तक की सबसे मूल्यवान कंपनी बन जाती है, तो वह शॉर्ट पोजीशन बिल गेट्स को भी दिवालिया बना देगी. शेयर बाजार में शॉर्ट पोजीशन लेने का मतलब है कि इंवेस्टर के पास कोई स्टॉक न होते हुए भी वह इस उम्मीद के साथ उसे ब्रोकर से उधार लेकर बेचता है कि बाद में इसकी कीमत में गिरावट आएगी और तब वह इसे अधिक कीमत में बेचेगा. इसका मकसद स्टॉक की कीमत में आई गिरावट से प्रॉफिट कमाना है.
टेस्ला के खिलाफ गेट्स ने खेला बड़ा दांव
दरअसल, एलन मस्क का बिल गेट्स पर आरोप है कि उन्होंने टेस्ला के खिलाफ करीब 2 अरब डॉलर का दांव लगाया हुआ है, जिसके चलते गेट्स को कथित तौर पर 1.5 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है. इसका जिक्र साल 2023 में वाल्टर इसाकसन की लिखी मस्क की बायोग्राफी में है.
इस दौरान मस्क का एक पुराना ट्वीट वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि "टेस्ला के खिलाफ शॉर्ट पोजीशन लेना, जैसा कि गेट्स ने किया है, इसमें सबसे ज्यादा रिटर्न तभी मिलता है जब कोई कंपनी दिवालिया हो जाती है!''
उन्होंने कहा कि गेट्स ने यह दांव तब लगाया था जब कंपनी एक बुरे दौर से गुजर रही थी. गेट्स ने इसी के साथ 500 मिलियन डॉलर कमाने का लक्ष्य रखा था. जबकि इस साल टेस्ला के स्टॉक में 56.91 फीसदी का उछाल आया है. इसके पीछे वजह 2024 में ट्रम्प की जीत और उनके साथ मस्क का मजबूत होता रिश्ता है.
Emami: गोरा बनाने का दावा फेयरनेस क्रीम को पड़ा महंगा, कोर्ट ने लगाया 15 लाख रुपये का जुर्माना