तीन शादी और 5 बच्चे, अब 92 साल के दिग्गज कारोबारी ने बेटे को सौंपा 25 अरब डॉलर का साम्राज्य
George Soros: 92 साल के अरबपति जार्ज सोरोस ने 25 अरब डॉलर के विशाल एम्पायर को अपने बेटे अलेक्जेंडर सोरोस को सौंप दिया है.
George Soros Empire: अमेरिका के एक बड़े उद्योगपति ने अपने कारोबारी विरासत को छोड़ दिया है. 92 साल के अरबपति जार्ज सोरोस ने पूरी विरासत अपने बेटे अलेक्जेंडर को सौंप दी है. अरबपति के पास 25 अरब डॉलर का विशाल एम्पायर है और ये उन चुनिंदा अरबपतियों में से हैं, जो देश दुनिया के मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं.
वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक इंटरव्यू में 37 वर्षीय बेटे अलेक्जेंडर सोरोस को अपना बड़ा एम्पायर सौंपने की बात कही है. जार्ज सोरोस ने कहा कि वह अपने पांच बच्चों में से किसी को भी यह बड़ा साम्राज देना नहीं चाहते थे, लेकिन अलेक्जेंडर ने अपनी काबिलियत के दम पर इसे हासिल किया है.
जार्ज सोरोस का एम्पायर
जार्ज सोरोस ने 1979 में ओपन सोसाइटी फाउंडेशन का गठन किया था. तब से लेकर अब तक यह फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य और मानवाधिकार जैसे क्षेत्रों में मदद कर रही है. इस फाउंडेशन की शाखाएं 100 से ज्यादा देशों में है. जार्ज सोरोस को इस वजह से भी जाना जाता है कि उन्होंने ब्रिटेन में 1992 के दौरान बैंक ऑफ इंग्लैंड को बर्बाद कर दिया था. यहां से अरबपति ने 1 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया था.
तीन शादियां पांच बच्चे
मसहूर अरबपति जार्ज सोरोस ने तीन शादियां की थी और कुल पांच बच्चे हैं. इनके बच्चों के नाम अलेक्जेंडर, एंड्रिया, ग्रेगरी, रॉबर्ट और जोनाथन आदि है. मौजूदा समय में जार्ज सोरोस के दौलत की बात करें तो इनकी कुल संपत्ति 6.7 अरब डॉलर है.
अलेक्जेंडर की पढ़ाई और उनके बारे में
अलेक्जेंडर ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. साल 2018 में उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. ज्यूइश फंड फॉर जस्टिस में अलेक्जेंडर को बतौर दानवीर युवा कारोबारी के तौर पर पहचान मिली है. अलेक्जेंडर 2017 से ओएसएफ के डिप्टी चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Indigo Stock Price: Indigo के शेयरों की क्रैश लैंडिंग! को-फाउंडर बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी