Billionaire Netas of India: भारत में इन नेताओं के पास अरबों की संपत्ति, जानें किसके पास सबसे ज्यादा दौलत और कौन सबसे गरीब
India Billionaire Netas: भारत में कई ऐसे नेता हैं, जिनके पास बेशुमार दौलत है. वहीं कुछ ऐसे भी नेता हैं, जिनके पास कुल संपत्ति हजार रुपये से थोड़ा ही ज्यादा है. ये भारत के सबसे गरीब नेता हैं
![Billionaire Netas of India: भारत में इन नेताओं के पास अरबों की संपत्ति, जानें किसके पास सबसे ज्यादा दौलत और कौन सबसे गरीब Billionaire Netas of India DK Shivkumar is richest but this Neta has lowest Assests see list Billionaire Netas of India: भारत में इन नेताओं के पास अरबों की संपत्ति, जानें किसके पास सबसे ज्यादा दौलत और कौन सबसे गरीब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/21/6e5d11dafb72306ae30d8b5eceff56341689929853064666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में बेशुमार दौलत के मामले में सिर्फ बिजनेमैन ही नहीं, बल्कि कई दिग्गज नेता भी शामिल हैं. एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भारत के कुछ नेताओं के पास अरबों की दौलत है. एसोशिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (Association of Democratic Reforms) की रिपोर्ट में 28 राज्य और दो यूनियन टेरिटरी के 4001 सीट के विधायकों की संपत्ति का विश्लेषण किया गया है.
किस नेता के पास सबसे ज्यादा दौलत
ADR रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कर्नाटक के नेता डीके शिवकुमार के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है. इनके पास कुल दौलत 1,413 करोड़ रुपये है और ये भारत के सबसे अमीर MLA हैं. जबकि वेस्ट बंगाल से एक भाजपा विधायक के पास सबसे कम संपत्ति 1,700 रुपये है. भारत के सबसे अमीर विधायकों में चार विधायक कांग्रेस के हैं, जबकि तीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं. यहां अमीर विधायकों की एक लिस्ट दी गई है. आइए जानते हैं किसके पास कुल कितनी संपत्ति है.
इन नेताओं के पास सबसे ज्यादा दौलत
- कांग्रेस नेता कर्नाटक के कनकपुरा से विधायक डीके शिवकुमार के पास कुल 1,413 करोड़ रुपये की संपत्ति है
- कांग्रेस नेता और कर्नाटक के गौरीबिदानुर से एमएलए केएच पुट्टस्वामी गौड़ा की कुल संपत्ति 1,267 करोड़ रुपये है
- कर्नाटक के गोविंदराजनगर से विधायक और कांग्रेस नेता प्रियकृष्ण के पास कुल 1,156 करोड़ रुपये की दौलत है
- तेलगु देशम पार्टी के नेता और आंध्र प्रदेश के कुप्पम विधायक एन चंद्रबाबु नायडू के पास कुल 668 करोड़ की दौलत है
- गुजरात के मानसा से विधायक और बीजेपी नेता जयंतीभाई सोमभाई पटेल के पास 661 करोड़ रुपये की दौलत है
- कर्नाटक के हेब्बल विधायक और कांग्रेस नेता सुरेश बीएस के पास 648 करोड़ रुपये की दौलत है
- YSRCP पार्टी के नेता और आंध्र प्रदेश के पुलिवेन्दुला से विधायक वाईएस जगमोहन रेड्डी के पास कुल दौलत 510 करोड़ रुपये है
- भाजपा नेता और महाराष्ट्र घाटकोपार ईस्ट से विधायक पराग शाह के पास कुल दौलत 500 करोड़ रुपये है
- कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ से विधायक टीएस बाबा के पास 500 करोड़ की संपत्ति है
- मंगलप्रभात लोढ़ा के पास 441 करोड़ की दौलत है, जो भाजपा विधायक के साथ ही मालाबार हिल, महाराष्ट्र से विधायक हैं
सबसे कम संपत्ति वाले विधायक
- वेस्ट बंगाल के इंडस से विधायक और भाजपा नेता निर्मल कुमार धारा के पास सबसे कम सिर्फ 1,700 रुपये की दौलत है
- ओडिशा के रायगडा से विधायक मकरंदा मुदुली की कुल संपत्ति 15,000 रुपये है
- पंजाब के फाजिल्का से विधायक और आम आदमी पार्टी के नेता नरिंदर पाल सिंह सावना के पास कुल संपत्ति 18,370 रुपये है
- पंजाब के संगरूर विधायक और आप नेता नरिंदर कौर भारज की कुल संपत्ति 24,409 रुपये है
- झारखंड के जुगसलाई विधायक और जेएमएम नेता मंगल कालिंदी के पास कुल संपत्ति 30,000 रुपये है
- वेस्ट बंगाल के नबद्वीप विधायक और एआईटीसी नेता पुंडरीकाक्ष्य साहा की कुल संपत्ति 30,423 रुपये है
- कांग्रेस नेता और छतीसगढ़ के चंद्रपुर से विधायक राम कुमार यादव की कुल संपत्ति 30,464 रुपये है
- उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से विधायक और सपा नेता अनिल प्रधान की कुल संपत्ति 30,496 रुपये है
- भाजपा नेता और मध्य प्रदेश से विधायक राम दांगोरे की कुल संपत्ति 50,749 रुपये है
- महाराष्ट्र से विधायक विनोद भिवा निकोले की कुल संपत्ति 51,082 रुपये है
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)