Bloomberg Billionaires Index: टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) शुक्रवार को एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज गंवा बैठे हैं. उन्हें एकबार फिर पीछे छोड़ते हुए लुई विटॉन के सीईओ और फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की संपत्ति में शु्क्रवार सुबह तक 7.71 बिलियन डॉलर की कमी देखी गई थी. इसके बाद उनकी नेटवर्थ (Bernard Arnault Net Worth) में कुछ बढ़ोतरी देखी गई है शनिवार तक वह 181 बिलियन डॉलर तक (Elon Musk Net Worth) पहुंच गई है.


बर्नार्ड अरनॉल्ट की कितनी है नेटवर्थ?


वहीं लक्जरी फैशन ब्रांड के LMVH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेट वर्थ में शुक्रवार को 2.28 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 189 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. वहीं फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट (Forbes Real Time List) के मुताबिक एलन मस्क की किल वेल्थ 191.4 बिलियन डॉलर है. वहीं बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल नेट वर्थ 212.8 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है.


पिछले हफ्ते मस्क बन गए थे दुनिया के सबसे अमीर शख्स


इससे पहले एलन मस्क 28 फरवरी, 2023 को एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थें जब उनकी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयर्स में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई था. टेस्ला के श्यर्स की वैल्यू पिछले कुछ दिनों 50 बिलियन डॉलर तक बढ़ गई थी. इसके बाद बुधवार को एलन मस्क की संपत्ति में 1.91 बिलियन डॉलर की कमी देखी गई क्योंकि टेस्ला के शेयर्स में 5 फीसदी से ज्यादा कि गिरावट आई गई थी.


मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की कितनी है नेटवर्थ


वहीं भारतीय अरबपतियों की बात करें तो देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)  ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के 11 वें सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 82.6 बिलियन डॉलर (Muskesh Ambani Net Worth) की है. वहीं गौतम अडानी ने ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में टॉप 25 में दोबारा एंट्री ले ली है. उनकी कुल नेटवर्थ 49.8 बिलियन डॉलर (Gautam Adani Net Worth) की हो गई है. अडानी के शेयर्स में लगातार गिरावट के बाद वह ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में टॉप 30 से बाहर हो गए थे, लेकिन शुक्रवार को अडानी शेयर्स में बढ़त के बाद वह दोबारा टॉप 25 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. एक समय पर गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. 


ये भी पढ़ें-


PM मोदी ने की बिल गेट्स के साथ मुलाकात, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक ने जमकर की भारत की तारीफ