नई दिल्ली: कर्ज और घाटे की मार झेल रही वोडाफोन आइडिया कंपनी ने हाल ही में अपने टैरिफ दामों में बढ़ोतरी की है. बावजूद इसके कंपनी की हालत सुधरती नहीं दिखाई दे रही है. कंपनी के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने शुक्रवार को कहा कि "अगर सरकार राहत नहीं देती है तो वोडाफोन आइडिया बंद हो जाएगी.
हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बोलते हुए आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि अगर सरकार उन्हें मांगी गई राहत नहीं उपलब्ध कराती है तो हमें अपनी दुकान (वोडाफोन-आइडिया) बंद करनी पड़ेगी. उन्होंने सरकार से राहत नहीं मिलने की स्थिति में कंपनी की आगे की रणनीति से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह बात कही.
बिड़ला ने सरकार से राहत ना मिलने की स्थिति में कंपनी में किसी और तरह का निवेश नहीं करने का संकेत दिया. उन्होंने कहा कि इस बात का कोई मतलब नहीं कि डूबते पैसे में और पैसा लगा दिया जाए. बिड़ला ने कहा कि राहत ना मिलने की स्थिति में वह कंपनी को दिवाला प्रक्रिया में ले जाएंगे.
वहीं वोडाफोन-आइडिया ने प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की दरें 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की रविवार को ही घोषणा की, जो करीब चार साल में पहली वृद्धि है. टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने दिसंबर के शुरू में ही दरें बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर रखी थी. इन दोनों कंपनियों ने रविवार को अलग-अलग बयान जारी कर में अपने विभिन्न प्लान की बढ़ी दरों की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें
वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के बाद महंगे हुए रिलायंस जिओ के नए प्लान आज से होंगे लागू
रक्षा मंत्रालय ने पांच साल में भारतीय कंपनियों को दिए 1,96,000 करोड़ रुपये के ठेके
इंवेस्टमेंट के लिए बेस्ट हैं इंडिया में मौजूद ये म्यूचुअल फंड