Process for Applying for Birth Certificate: जन्म प्रमाण पत्र की किसी भी बच्चे का सबसे पहले पहचान पत्र (Identity Proof) होता है. यह एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Document) है जिसकी जरूरत समय-समय पर पड़ती है. अगर बच्चे का जन्म सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में हुआ है तो बच्चे के इंचार्ज भी उसका जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) जारी कर सकता है. लेकिन, निजी अस्पताल (Private Hospital) में केवल सूचना का अधिकार होता है. बता दें कि बर्थ सर्टिफिकेट पाने की प्रक्रिया बहुत आसान होती है. इसे बच्चे के जन्म के 21 दिन के अंदर बनवा लेना चाहिए. इसमें बच्चे के पिता का नाम (Father Name) भी दर्ज होता है.
बच्चे के जन्म के बाद जल्द से जल्द जन्म प्रमाण पत्र बनवा लें. यह भविष्य में बहुत काम की चीज होती है. बच्चे का जो भी नाम आपको रखना है वह जन्म प्रमाण पत्र में लिखा दें. इससे बाद में आप किसी भी परेशानी से बच सकते हैं. 21 दिन के बाद अगर आप इसे बनवाते हैं तो आपको सरकारी ऑफिस (Government Office) के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. आप घर बैठे ऑनलाइन जन्म (Process for Applying for Birth Certificate Online) प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बताते है. इससे आप काम चुटकियों में हो जाएगा.
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स (Documents Required for Birth Certificate)-
-अस्पताल में जारी किया गया बच्चे का जन्म पत्र
-माता-पिता का पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड)
बर्थ सर्टिफिकेट के लिए इस तरह करें ऑनलाइन करें आवेदन-
-बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए आप सबसे पहले ऑफिशियल बेवसाइट www.crsorgi.gov.in पर जाएं.
-इसमें होम पेज खोले और सबसे पहले अपनी आईडी Create करें.
-इसके बाद आप अपना नाम, बच्चे का नाम, मोबाइल नंबर (Mobile Number), ईमेल आईडी (Email ID),राज्य (State),जिला (District) आदि की जानकारी भरें.
-इसके बाद बच्चे का जन्म का समय (Birth Date) और डेट दर्ज करें.
-इसके बाद फॉर्म submit कर दें.
-इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट करने का confirmation मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा.