BIS Care App: बड़े काम का है बीआईएस का ये ऐप है, बता देगा आपका सोना है कितना शुद्ध और खरा
BIS Care App: बीआईएस के इस ऐप के जरिए आप सोने की शुद्धता और क्वालिटी की जांच परख कर सकते हैं.
BIS Care App: सोने की खरीदारी करने के दौरान यदि आप इस बात से परेशान हैं कि सोना कितना शुद्ध और खरा है तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने एक ऐसा एप बनाया है, जो पल में आपको यह बता देगा कि जो सोने की ज्वेलरी आप खरीद रहे हैं उसकी हॉलमार्किंग असली या ना नकली.
किसी भी वस्तु की गुणवत्ता और उसकी प्रमाणिकता बताने वाली संस्था Bureau of Indian Standards ने BIS Care App नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिसे Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप की मदद से आप आसानी से किसी भी सामान की हॉलमार्किंग या ISI मार्क की जांच कर सकते हैं. यही नहीं अगर आपको सामान की क्वालिटी या विश्वसनीयता को लेकर आपने मन में किसी प्रकार की शंका या संदेह है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.
क्या करता है ऐप
BIS ने एक ट्वीट में बताया कि BIS Care App से आप आसानी से किसी भी हॉलमार्किंग वाली ज्वेलरी की शुद्धता जांच सकते हैं. इसके लिए आप ज्वेलरी के HUID नंबर की जांच 'verify HUID' से कर सकते हैं. इसके साथ ही किसी भी सामान के ISI मार्क से उसकी शुद्धता की भी जांच कर सकते हैं.
ग्राहक किसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु को जांचने के लिए उसके R-Number को 'verify R-number under CRS' से जांच सकते हैं. किसी भी भारतीय मानक, लाइसेंस लैब की जानकारी के लिए ग्राहकों को 'know your standards' में जाना होगा.
#NationalConsumerDay Consumers can now download BIS-Care app with unique features such as Verify License, Verify HUID, Complaint Redressal etc. #ConsumerDay2021 #JagoGrahakJago @jagograhakjago @PIBConsumerFood pic.twitter.com/QNQwE9huTJ
— BIS (@IndianStandards) December 24, 2021
जरुर करें शिकायत
BIS का उद्देश्य है कि ग्राहक जो भी वस्तु खऱीदे वो बेहतर क्वालिटी का हो. ऐप लॉन्च करना भी इस दिशा में किया गया प्रयास है. अगर ग्राहकों को किसी भी वस्तु की क्वालिटी में या ISI जैसे मार्क के गलत इस्तेमाल का संदेह है, तो वह BIS Care App में इसकी शिकायत कर सकता है.
ये भी पढ़ें: