Price Increase: देश में अब बढ़ती कीमतों का दौर फिर से आने वाला है और ये आम जनता के लिए एक चिंता की खबर हो सकती है. दरअसल खबर आई है कि देश में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स उत्पादों के अलावा बिस्किट्स भी महंगे होने वाले हैं. इसके अलावा मेकअप या ब्यूटी प्रोडक्ट्स के दाम में भी जोरदार बढ़ोतरी होने वाली है. जानिए क्यों.


कंज्यूमर ड्यूरेबल्स प्रोडक्ट्स होंगे महंगे
घरेलू उपकरणों जैसे फ्रिज-एसी, टीवी, कूलर जैसे प्रोडेक्ट्स के दाम आगे चलकर बढ़ सकते हैं क्योंकि कमोडिटी कीमतों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. अंग्रेजी आर्थिक पोर्ट्ल livemint की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोनाकाल के धीमे पड़ने के बाद उत्पादों की मांग में फिर इजाफा देखा जाएगा और इनकी लागत भी बढ़ रही है. इस कारण से कंज्यूमर ड्यूरेबल्स प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ेंगे.


ओरिएंट इलेक्ट्रिक बढ़ाएगी दाम
इसी सेगमेंट में काम करने वाली कंपनी ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने कहा है कि कमोडिटी कीमतों में लगातार तेजी आ रही है. स्टील से लेकर प्लास्टिक, जिंक, कॉपर सभी के दाम और लागत पहले से ज्यादा हो चुकी हैं, लिहाजा अब पंखे, कूलर से लेकर किचन एप्लायंसेज के दाम में बढ़ोतरी को टाला नहीं जा सकता है. इन प्रोडक्ट्स की कीमतों में 4 से फीसदी तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है.


बिस्किट होगा महंगा
भारत की सबसे बड़ी बिस्किट कंपनी ब्रिटानिया भी प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ा सकती हैं क्योंकि गेहूं, शुगर, पाम ऑयल की कीमतें लगातार उछाल पर हैं और बिस्किट की लागत बढ़ रही है. कंपनी ने साफ इशारा किया है कि बिस्किट के दाम में 10 फीसदी तक का उछाल देखा जा सकता है. ब्रिटानिया के गुड डे बिस्किट के दाम पर सबसे पहले इसका असर देखा जा सकता है.


डाबर ने भी दिया दाम बढ़ाने का इशारा
3 फरवरी को कंपनी के मैनेजनमेंट के मुताबिक आने वाली तिमाही में कंपनी कीमतों में दूसरे राऊंड की बढ़ोतरी कर सकती है. इससे पहले कंपनी डाबर च्यवनप्राश, पुदीन हरा और हनीटस जैसे हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा चुकी है.


ब्यूटी प्रोडक्ट्स आएंगे ज्यादा कीमतों पर
अगर आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स या मेकअप के उत्पाद खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको जल्द इनकी खरीदारी कर लेनी चाहिए. ब्यूटी इंडस्ट्री एक बड़ा प्राइज हाइक का दौर देख सकती है. लिपस्टिक, आईलाइनर, कॉम्पैक जैसी चीजों के लिए आपको जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार मेंं हरियाली, सेंसेक्स 350 अंक ऊपर खुलकर 57170 के पार, निफ्टी 17400 के करीब पहुंचा


Property Sale: सेबी करेगा इन बिजनेस की प्रॉपर्टी को सस्ते में नीलाम, जानें कब होगा ये ऑक्शन