IPL Teams Deal with Bisleri: बिसलेरी ने एक बड़ी डील की घोषणा की है. कंपनी ने आईपीएल की टीमों के साथ एक हस्ताक्षर किए हैं. ये डील कंपनी ने दिल्ली कैपिटल, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की है. बिसलेरी दिल्ली कैपिटल के लिए तीन साल तक अधिकारिक हाइड्रेशन पाटनर के रूप में काम करेगी. 


बिसलेरी की ये डील इसी क्रिकेट सीजन से प्रभावी होगी. कंपनी ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष टीमों में से एक है, जो वर्षों से क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक प्रदर्शन कर रही है. बिसलेरी इंटरनेशनल की वाइस चेयरपर्सन जयंती चौहान ने कहा कि देश की तीन प्रमुख खेल फ्रेंचाइजी के साथ भागीदारी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स के साथ हमारा सहयोग हाइड्रेशन के महत्व और फिटनेस के रूप में है. 


दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ धीरज मल्होत्रा ​​ने कहा है कि तीन साल तक हुई बिसलेरी के साथ डील से हम खुश हैं और लंबे समय तक साथ जुड़े रहने की उम्मीद करते हैं. वहीं बिसलेरी ने मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के साथ ही डील की है. इसके अलावा कंपनी कई मैराथन इंवेट के साथ ही पाटनरशिप कर चुकी है. 


पानी के अलावा इन चीजों में भी ​कारोबार 


बिसलेरी भारत में सबसे बड़े प्रीमियम पेय कारोबार में से एक है. यह देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर ब्रांड का निर्माता है और भारत के ज्यादातर राज्यों में इसकी सप्लाई होती है. इसके अलावा कंपनी ने लिमोनाटा और स्पाइसी जैसे कई कार्बोनेटेड पेय में भी इनवेस्ट किया है. 


पूरे देश में इतने प्लांट 


कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, बिसलेरी इंटरनेशनल के पास देशभर में 128 प्लांट हैं और कुछ पड़ोसी देशों में 6,000 से अधिक वितरकों और 7,500 ट्रकों का एक मजबूत वितरण नेटवर्क है.


ये भी पढ़ें


Air India को DGCA की मिली मंजूरी, अब एक पायलट उड़ा सकेगा दो अलग-अलग तरह के विमान