Bitcoin Price Today: 2024 के आखिर तक बिट्कॉइन छू सकता है एक लाख डॉलर का लेवल, मौजूदा स्तर से मिल सकता है 230% का रिटर्न
Cryptocurrency News: 2022 में बिटकॉइन ने 16500 डॉलर तक जा गिरा था जो अब 30,000 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है.
Cryptocurrency Price Today: सबसे दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिट्कॉइन (Bitcoin) 2024 तक रिकॉर्ड हाई बना सकता है. स्टैंडर्ड चार्टड ( Standard Charted) ने कहा कि बिट्कॉइन 2024 के अंत एक लाख डॉलर के एतिहासिक लेवल को छू सकता है. आपको बता दें फिलहाल बिट्कॉइन 30,000 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है.
स्टैंडर्ड चार्टड के डिजिटल एसेट रिसर्च (Digital Assets Research) के प्रमुख ज्योफ केंड्रिक ( Geoff Kendrick) ने अपने नोट में कहा कि हालिया बैंकिंग सेक्टर क्राइसिस, अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ( Federal Reserve) के ब्याज दरें बढ़ाने के सिलसिले पर ब्रेक , क्रिप्टो माइनिंग ( Crypto Mining) में बढ़ते मुनाफे के चलते बिट्कॉइन को जबरदस्त फायदा होगा. उन्होंने कहा कि अस्थिरता के कारण बने रहेंगे, लेकिन ये साफ नजर आ रहा है कि बिट्कॉइन एक लाख डॉलर के लेवल तक 2024 के आखिर में जा सकता है. यानि 2024 तक बिट्कॉइन 233 फीसदी तक का रिटर्न यहां से दे सकता है.
हाल ही में बिट्कॉइन फिर से 30,000 डॉलर के पार जा पहुंचा. जून 2022 के बाद ये पहला मौका है जब बिट्कॉइन 30,000 डॉलर के आंकड़े के पार गया है. अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व अपने सख्त मॉनिटरी पॉलिसी के रूख पर विराम लगा सकता है इसी संभावना के मद्देनजर बिट्कॉइन के भाव में तेजी देखी जा रही है. अमेरिका में बैंकिंग क्राइसिस ( Banking Crisis) के बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि अमेरिका में यहां से और फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में और बढ़ोतरी नहीं करेगा जिसके बाद क्रिप्टोकरेंसी में रौनक लौटी है.
अप्रैल में ही बिट्कॉइन के भाव में 6 फीसदी का उछाल आया है. मार्च महीने में बिट्कॉइन में 23 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. हालांकि अपने रिकॉर्ड हाई से अभी भी ये नीचे कारोबार कर रहा है. नवंबर 2021 में बिट्कॉइन 65000 डॉलर के रिकॉर्ड हाई तक गया था. जिसके बाद भाव 20,000 डॉलर के नीचे जा फिसला था. बीते वर्ष बिट्कॉइन ने 16500 डॉलर का लो बनाया था.
ये भी पढ़ें