Bitcoin: बिटकॉइन में पैसा लगाने वालों को दिन दूनी, रात चौगुनी स्पीड से पैसा डबल होने का एक्सपीरिएंस मिल रहा है. अमेरिका से आ रही खबरों के दम पर बिटकॉइन आगे के रेट तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इसने एक लाख एक हजार डॉलर से ऊपर के रेट को पार कर लिया है. अमेरिका में आए ताजा महंगाई दर के आंकड़ों के बाद ऐसी उम्मीदों पर पंख लग गए हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व एक और रेट कट यानी नीतिगत दरों में कटौती का फैसला सुनाने वाला है.


क्यों लगातार मिल रहा क्रिप्टोकरेंसी को बूस्ट


जबसे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई भी नहीं थी, उससे पहले ही यूएस में बिटकॉइन की कीमतों में उछाल आना शुरू हो गया था. आज 12 दिसंबर को जब बिटकॉइन ने 1 लाख 1 हजार का लेवल पार कर लिया है, इसमें और तेजी आने की संभावना बनी हुई हैं. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ होने से बड़ा बूस्ट मिला है.


बिटकॉइन की बादशाहत कायम


ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेन में 5.53 फीसदी का इजाफा देखा जा रहा है और आज ये 3.64 ट्रिलियन डॉलर पर आ गई है. इस मार्केट में बिटकॉइन का हिस्सा 55.09 परसेंट पर है और क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर पर काबिज है. (कॉइनमार्केट कैप डेटा के मुताबिक)


अमेरिका से बिटकॉइन को जमकर मिल रहा सपोर्ट


बिटकॉइन की चाल देखी जाए तो इसने बीती 5 दिसंबर को 1,03,800 डॉलर प्रति टोकन का लेवल पार कर लिया था. अमेरिकी चुनाव से 50 दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने एक क्रिप्टोकरेंसी वेंचर में पैसा लगाकर इस बात का साफ संकेत दे दिया था कि वो भविष्य में क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार को बढ़ावा देने के कदमों को बढ़-चढ़कर आगे लाएंगे. इसके अलावा ट्रंप की पूरी कैंपेनिंग में टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने खूब पैसा लगाया और अपने दोस्त ट्रंप और क्रिप्टोकरेंसी में अपने निवेश दोनों की जमकर ब्रांडिंग और प्रमोशन किया और इसको राष्ट्रपति चुनाव में माइलेज मिला.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: घरेलू-ग्लोबल बाजार में सोना सस्ता, निवेश का भी अच्छा मौका क्योंकि आगे बढ़ेंगे दाम