Cryptocurrency: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में गिरावट लगातार जारी है. बुधवार को बिटकॉइन की कीमतें लगभग 6 फीसदी तक लुढ़क गई थीं. अप्रैल में इस डिजिटल करेंसी (Digital Currency) के रेट लगभग 16 फीसदी नीचे जा चुके हैं. अमेरिका द्वारा जनवरी में बिटकॉइन ईटीएफ (Bitcoin ETF) को मंजूरी मिलने के बाद कीमतों में लगातार उछाल आता ही जा रहा था. बिटकॉइन ने अपना ऐतिहासिक रेट भी इस दौरान छू लिया था. मगर, अप्रैल में इस क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की कीमत पर लगाम लग गई. फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की आशंका के चलते निवेशक लगातार बिटकॉइन जैसी सभी क्रिप्टोकरेंसी से पैसा बाहर निकालते जा रहे हैं. साल 2022 के बाद अप्रैल बिटकॉइन के लिए सबसे खराब महीना साबित हुआ है.
बढ़े हुए रेट का फायदा उठा रहे निवेशक
रिपोर्ट के अनुसार, बिटकॉइन की कीमतें 70 हजार डॉलर के आंकड़े को पार कर गई थीं. निवेशकों ने इस बढ़े हुए रेट का फायदा उठाने के लिए लगातार अपना पैसा बिटकॉइन से निकाला है. अप्रैल में भारी बिकवाली के दबाव में बिटकॉइन के रेट लगभग 16 फीसदी टूट चुके हैं. बुधवार को बिटकॉइन की कीमतें 5.6 फीसदी नीचे चली गई थीं. यह फरवरी के बाद इस डिजिटल करेंसी की सबसे कम कीमत थी. इसके बाद यह 4.8 फीसदी नीचे गिरकर 57,001 डॉलर पर बंद हुई. इसके अलावा एथर (Ether) की कीमत भी 3.6 फीसदी कम होकर अब 2,857 डॉलर हो चुकी हैं.
मार्च में पार किया था 73 हजार डॉलर का आंकड़ा
मार्च में बिटकॉइन की कीमत रिकॉर्ड 73,803 डॉलर तक पहुंच गई थी. अब यह 22 फीसदी नीचे आ चुकी हैं. साल 2024 में बिटकॉइन की कीमत लगभग 35 फीसदी बढ़ी है. साथ ही एक साल की तुलना की जाए तो इसमें लगभग दोगुने का उछाल आ चुका है. निवेशकों ने ज्यादातर पैसा बिटकॉइन ईटीएफ में लगाया है. निवेशकों को बिटकॉइन हाविंग इवेंट (Bitcoin Halving) का बेसब्री से इंतजार था. मगर, 20 अप्रैल को हुआ एक कार्यक्रम ज्यादा असर नहीं छोड़ पाया. इस इवेंट के बाद भी बिटकॉइन की कीमतें लगभग 15 फीसदी नीचे गई हैं. बाजार विशेषज्ञों ने इसके अभी और नीचे की आशंका जताई है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें
Tesla Layoffs: टेस्ला की छंटनी का दर्द किया साझा, कर्मचारी की स्टोरी हुई वायरल