Bitcoin Market Crash: दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी (Digital Currency) बिटकॉइन (Bitcoin) में सोमवार को फिर से बड़ी गिरावट देखी गई. सोमवार को  बिटकॉइन (Bitcoin) छह महीने के निचले स्तर पर लुढ़का है. 


बिटकॉइन (Bitcoin) सोमवार को 7.4 फीसदी की गिरावट के साथ छह महीने निचले स्तर 33,650 डॉलर तक गिर गया. 24 जुलाई 2021 के बाद बिटकॉइन (Bitcoin) का ये सबसे निचला स्तर है. नवंबर में अपने लाइफटाईम हाई 69000 डॉलर से बिटकॉइन (Bitcoin) 50 फीसदी नीचे गिर चुका है. दरअसल रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की आशंका के चलते बिटकॉइन (Bitcoin) में गिरावट आई है. अमेरिका ने तो अपने राजनयिकों के परिवार के सदस्यों यूक्रेन छोड़ने को कह दिया है. इस तवान का असर क्रिप्टोकरेंसी से लेकर कच्चे तेल पर देखा जा रहा है. 


दर्ज की गई इतनी गिरावट
coinmarketcap के मुताबिक पिछले एक हफ्ते की बात करें तो इसमें करीब 18.81 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. वहीं बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे बड़ी करेंसी एथेरियम (Ethereum) में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 1 हफ्ते में इसमें भी 28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. क्रिप्टोकरेंसी में बीते साल 2021 में जबरदस्त निवेश देखने को मिला. कई विशेषज्ञ मान रहे थे कि 2022 में क्रिप्टोकरेंसी में शानदार निवेश होगा लेकिन इधर कई दिनों से क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में लगातार भारी गिरावट देखी जा रही है जिसकी वजह से इसका मार्केट कैप 75 लाख करोड़ रुपए घट चुका है.


नवंबर में दिखा था उछाल
क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में पिछले साल नवंबर में भारी तेजी देखने को मिली थी. क्रिप्टो की सबसे लोकप्रिय करेंसी बिटकॉइन की कीमत 67,803 डॉलर पर पहुंच गई थी. पिछले 6 महीने में इसके भाव में दोगुना का इजाफा हुआ था. इस सेक्टर का कुल मार्केट कैप पहली बार नवंबर में 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया था. अब यह घटकर 9 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है.


ये भी पढ़ें


Property Prices: 2022 में 30 फीसदी तक बढ़ सकते हैं प्रॉपर्टी के दाम, लागत में बढ़ोतरी का दिया हवाला


Startups Share Carnage: 2021 में आईपीओ लाकर शेयर बाजार में धूम मचाने वाले स्टार्टअप कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिरे, निवेशक कर रहे त्राहि त्राहि