Bitcoin Price Today: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले, Bitcoin ने एक नया ऐतिहासिक छलांग लगाय है. आज सुबह, Bitcoin की कीमत 109,241 डॉलर तक पहुंच गई. एक्सपर्ट्स की मानें तो यह तेजी ट्रंप की संभावित क्रिप्टो-फ्रेंडली नीतियों की उम्मीदों के चलते हुई है.
डोनाल्ड ट्रंप ने किया कमाल
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया था. उन्होंने वादा किया था कि अगर वह राष्ट्रपति बने, तो वह अमेरिका को क्रिप्टोकरेंसी का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए काम करेंगे. उनके प्रशासन में क्रिप्टोकरेंसी कंपनियों पर विनियामक बोझ को कम करने और डिजिटल करेंसी को अपनाने को बढ़ावा देने की संभावना है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद, क्रिप्टो बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है. पिछले कुछ दिनों में Bitcoin की कीमत में 40 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, जो इस बात का संकेत है कि बिटकॉइन निवेशक ट्रंप के प्रशासन से सकारात्मक बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं.
कई और क्रिप्टोकरेंसी में दिखी तेजी
Bitcoin की कीमत में इस उछाल ने न केवल निवेशकों को आकर्षित किया है, बल्कि दूसरे क्रिप्टोकरेंसी जैसे Ethereum और Dogecoin में भी तेजी लाई है. Ethereum की कीमत में 6.5 फीसदी और Dogecoin में 18 फीसदी की तेजी देखी गई. आपको बता दें, इस तेजी के बाद Bitcoin का मार्केट कैप अब 1.445 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है.
इन बातों का रखें ख्याल
Bitcoin ने हाल ही में भले ही शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन क्रिप्टो बाजार बहुत ज्यादा अस्थिर होता है. अगर ट्रंप प्रशासन अपनी नीतियों में बदलाव करता है या बाजार में कोई नकारात्मक खबर आती है, तो Bitcoin की कीमतों में गिरावट भी संभव है. निवेशकों को सतर्क रहना होगा और अपने निवेश फैसलों को समझदारी से लेना होगा.
ट्रंप मीम कॉइन लॉन्च
इसी बीच, 19 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने अपने नए मीम कॉइन $TRUMP को भी लॉन्च किया है, जिसने क्रिप्टो बाजार में हलचल मचा दी है. यह कॉइन लॉन्च होते ही 300 फीसदी की बढ़त दर्ज कर चुका है. हालांकि, मेलानिया ट्रंप द्वारा लॉन्च किए गए $MELANIA कॉइन ने $TRUMP कॉइन की कीमत पर नकारात्मक प्रभाव डाला.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: TRUMP मीम कॉइन ने लॉन्च होते ही लगाई 300 फीसदी की छलांग, सबको बनाया मालामाल