जलवायु परिवर्तन पर चिंता जताते हुए एलन मस्क के एक ट्वीट के बाद क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत 17 फीसदी तक गिर गई. मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा कि टेस्ला अपनी बेचने के एवज में अब बिटकॉइन स्वीकार नहीं करेगी. इसके बाद इसमें भारी गिरावट दर्ज की गई. टेस्ला कंपनी ने गुरुवार सुबह जलवायु चिंताओं के कारण अपने वाहनों की बिक्री बिटकॉइन में करने से इनकार कर दिया था. इससे दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत इस ट्वीट के बाद सिर्फ दो घंटे के भीतर, 54,819 डॉलर से घटकर 45,700 डॉलर हो गई है.  यह 1 मार्च के बाद से अब तक की इसकी सबसे कम कीमत है.


बिटकॉइन माइनिंग में जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल पर जताई थी चिंता


मस्क ने ट्वीट में लिखा, "हम बिटकॉइन माइनिंग और लेनदेन के लिए जीवाश्म ईंधन के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल से चिंतित हैं. खास कर कोयला के इस्तेमाल से जिसमें किसी भी ईंधन के मुकाबले सबसे खराब उत्सर्जन होता है. इस साल की शुरुआत में टेस्ला ने ऐलान किया था कि उसने 1.5 बिलियन डॉलर का बिटकॉइन खरीदा है और वह अपनी कारों की खरीद में इसे स्वीकार करेगी. इसके बाद इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत काफी बढ़ गई थी. हालांकि, मस्क ने ये भी कहा कि टेस्ला किसी भी बिटकॉइन को नहीं बेचेगी और जैसे ही माइनिंग ज्यादा स्थायी ऊर्जा में बदल जाएगी वह बिटकॉइन स्वीकार करना फिर से शुरू कर देगी. 


 मार्केट कैप के लिहाज से बिटकॉइन टॉप पर 


क्रिप्टो बाजार में लगातार निवेशकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. निवेश के लिए निवेशकों का रुझान क्रिप्टोकरेंसी की तरफ भी काफी बढ़ा है. मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से टॉप पर बिटकॉइन है. साल 2020 से ही बिटकॉइन में जबरदस्त तेजी देखी गई है. इसका मार्केट कैप करीब 1,084,798,217,674 डॉलर है. फिलहाल एक बिटकॉइन की कीमत करीब 57,825 डॉलर है. क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन सबसे ज्यादा महंगी और सबसे ज्यादा पॉपुलर है. दूसरे नंबर पर इथीरियम है. इथीरियम का मार्केट कैप. करीब 452,903,799,695 डॉलर है. वहीं एक इथीरियम की कीमत करीब 3894 डॉलर है. तीसरे नंबर पर बाइनेंस कॉइन है. इसका मार्केट कैप करीब 103,612,371,117 डॉलर है और एक बाइनेंस कॉइन की कीमत 668 डॉलर है.


क्रिप्टोकरेंसी की तरफ बढ़ रहा निवेशकों का रुझान, ये हैं टॉप-5 डिजिटल करेंसी


गोल्ड में निवेश करने का बढ़िया मौका, Sovereign Gold Bonds के लिए 17 मई से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन