Bitcoin Price Crash: 20,000 डॉलर के नीचे फिसला Bitcoin, उच्चतम स्तर से 72 फीसदी हुआ क्रैश
Bitcoin Price Update: नवंबर 2021 में बिट्कॉइन ने 68,000 डॉलर के लेवल को छूआ था. इन स्तरों से 72 फीसदी भाव गिर चुका है. तो केवल 2022 में बिट्कॉइन में 59 फीसदी की गिरावट आई है.
Bitcoin Price Crash: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी गिरावट जारी है. बिट्कॉइन ( Bitcoin) में शनिवार 18 जून, 2022 को 6.53 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. बिट्कॉइन 20,000 डॉलर के नीचे जा लुढ़का है. बिट्कॉइन (Bitcoin) दिसंबर 2020 के बाद बड़ी गिरावट के चलते अपने सबसे निचले स्तर 19,047 डॉलर पर आ गया है. अपने पिछले क्लोजिंग से 1334 डॉलर यानि 6.53 फीसदी गिरकर (Bitcoin) अपने 18 महीने के निचले लेवल पर आ चुका है. नवंबर 2021 में बिट्कॉइन ने 68,000 डॉलर के लेवल को छूआ था. इन स्तरों से 72 फीसदी भाव गिर चुका है. तो केवल 2022 में बिट्कॉइन में 59 फीसदी की गिरावट आई है.
क्यों गिरा बिट्कॉइन
दरअसल अमेरिका में महंगाई दर ( Inflation Rate) के आंकड़ों में तेज उछाल आया है. जिसके चलते अमेरिकी फेडरल रिजर्व ( US Federal Reserve) द्वारा ब्याज दरें महंगा किए जाने की संभावना जताई जा रही है. यही वजह है कि दुनियाभर के शेयर बाजारों से लेकर क्रिप्टकरेंसी ( Cryptocurrency) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली रही है. कई जानकार क्रिप्टोकरेंसी के 14,000 डॉलर के लेवल तक गिरने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. ऐसा हुआ तो क्रिप्टोकरेंसी नवंबर 2021 के अपने लेवल से 80 फीसदी नीचा आ चुका होगा. जानकारों के मुताबिक 2023 के बाद ही बिट्कॉइन के भाव के 40,000 डॉलर से ऊपर जाने की भविष्यवाणी की जा रही है.
इथीरियम में भी गिरावट
बिट्कॉइन (Bitcoin) के बाद दूसरी सबसे बड़ी करेंसी एथेरेम (Ethereum) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. एथेरेम (Ethereum) 1,000 डॉलर के नीचे जा फिसला है. और 999.86 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है जो जनवरी 2021 के बाद सबसे निचला लेवल है. Ethereum में 2022 में 73 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
ये भी पढ़ें
SBI Hikes Rates On RD: एसबीआई ने बढ़ाया रेकरिंग डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें, जानिए लेटेस्ट RD रेट्स