Bitcoin Price Prediction: बिटकॉइन में इतने दिनों में आई 20 फीसदी की गिरावट, जानिए क्या रहेगी आगे की चाल
Bitcoin Price Prediction: आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में Bitcoin तीन फीसदी तक गिर गया है. 14 दिनों में इसमें लगभग 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. ये गिरावट कितनी चिंता की बात और क्या है इशारा?
Bitcoin Price Prediction: सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) ने दो हफ्ते से भी कम समय में लगभग 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. इसमें पिछले हफ्ते की तुलना में लगभग 11 फीसदी की गिरावट देखी गई है और मौजूदा समय में ये कॉइन 56,868 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, ये अस्थिरता बहुत असामान्य बात नहीं है. दरअसल, पिछले 24 घंटों के भीतर भी, बिटकॉइन लगभग 3 फीसदी गिर गया है और लगातार पिछले छह दिनों से इसमें गिरावट दर्ज की जा रही है. 10 नवंबर, को 68,789.63 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद, इसमें ये गिरावट आनी शुरू हुई थी.
भारत मे ये तैयारी
इन दिनों क्रिप्टो को लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी कुछ हुआ है. इसी कड़ी में भारत अब क्रिप्टो कानून पर विचार कर रहा है, जिसे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किया जा सकता है. वहीं इस सेक्टर में कई अहम भारतीय एक्सचेंज ने अपने पब्लिक-आउटरीच ऑपरेशंस पर रोक लगाने का फैसला लिया है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्रिप्टो को एक असेट क्लास के रूप में रेगुलेट किया जाएगा और ऐसा माना जा रहा है कि इसे लेन-देन के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति शायद ही मिलेगी.
वैश्विक स्तर पर हलचल
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, कई बिटकॉइन यूजर्स अब दिवालिया Mt.Gox fiasco पेआउट का इंतजार कर रहे हैं, जो एक्सचेंज के हैक होने के सात साल बाद आया है. हैक होने के बाद 80 प्रतिशत ग्राहकों के 8,50,000 BTC चोरी हो गए थे. इससे बाजार में बिटकॉइन की सप्लाई में काफी बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे आशंका है कि बिटकॉइन की कीमतें और गिर सकती हैं.
इसके अलावा, चीन देश के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और एनर्जी एफिशिएंट बनाने के लिए क्रिप्टो माइनिंग पर सख्ती कर ही रहा है. वही IRS टैक्स धोखाधड़ी और दूसरे अपराधों से जुड़े अरबों डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी को सीज करने पर विचार कर रहा है. हालांकि पीक पर पहुंचने के बाद गुई इस गिरावट के बावजूद, बिटकॉइन को लेकर अभी भी एक तेजी उम्मीद बनी हुई है.
ये भी पढ़ें
Post Office Saving Schemes: पैसा डबल कराने वाली शानदार स्कीमें, क्या आपने किया है इनमें निवेश?