ETF Launching: बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों ने नए साल का स्वागत जबरदस्त तरीके से किया है. साल 2024 की शुरुआत में ही बिटकॉइन की कीमत रिकॉर्ड 45 हजार डॉलर के पार निकल गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि कीमतों में यह तेजी अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) द्वारा स्पॉट बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) की संभावित लॉन्चिंग की वजह से आई है. 


बिटकॉइन ने यह आंकड़ा पिछली बार अप्रैल, 2022 में किया था पार


पिछली बार दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने 45 हजार डॉलर का आंकड़ा अप्रैल, 2022 में पार किया था. मंगलवार को बिटकॉइन की कीमत में 6 फीसदी का उछाल आया और यह 45 हजार डॉलर के पार निकल गई. बिटकॉइन के रेट 21 महीनों के सबसे ज्यादा 45386 डॉलर तक पहुंच गए थे. 


क्रिप्टो मार्केट के अन्य टोकन में भी आया उछाल 


इसके अलावा क्रिप्टो मार्केट के अन्य टोकन की ट्रेड भी तेजी के साथ हो रही है. इनमें एथर (ETH) में 3.8 फीसदी, सोलाना (SOL) में 7 फीसदी और कार्डोना में लगभग 5 फीसदी का उछाल आया है.


ईटीएफ मंजूरी के लिए 10 जनवरी तक का समय 


रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पॉट बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड लॉन्चिंग की चर्चाओं के चलते बिटकॉइन की कीमतों में यह तेजी देखी जा रही है. अमेरिका के एसईसी को 10 जनवरी तक आर्क/21 शेयर्स ईटीएफ (Ark/21Shares ETF)  को या तो मंजूरी देनी है या फिर रिजेक्ट करना पड़ेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार तक इसे मंजूरी मिल सकती है. 


एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को सबसे पहले मिल सकती है मंजूरी


रिपोर्ट के अनुसार, एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को सबसे पहले स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ लाने की मंजूरी दे दी जाएगी. यह कंपनियां गुरुवार या शुक्रवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दे सकती हैं. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, एसईसी इसी हफ्ते ईटीएफ पर फैसला ले लेगा. इसके बाद 10 जनवरी को कई कंपनियां इसकी लॉन्चिंग कर सकती हैं. इनमें ब्लैक रॉक एसेट मैनेजमेंट, वैनइक, वल्कारी इंवेस्टमेंट्स, बिटवाइज, इनवेस्को, फिडेलिटी और विजडम ट्री जैसे नाम शामिल हैं.   


ये भी पढ़ें 


Unstop CEO: कंपनी के सीईओ को छुट्टी लेने का बताया ऐसा अनूठा कारण कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई पोस्ट