दो पिज्जा की कीमत खरबों रुपये! इस इंसान को भूख ने कराया दुनिया का सबसे बड़ा घाटा
बिटकॉइन को लेकर माना जा रहा है कि इसकी कीमत भविष्य में और भी ज्यादा बढ़ सकती है. आईजी के विश्लेषक टोनी साइकैमोर के अनुसार, "बाजार जिस जिस तरह से भाग रहा है, बिटकॉइन 110,000 डॉलर तक पहुंच सकता है.'
कहते हैं कि इंसान कमाता ही इसलिए है कि अपना और अपने परिवार का पेट भर सके. लेकिन, क्या हो अगर हम कहें कि एक व्यक्ति को इसके चलते खरबों रुपये का घाटा हो गया. इस व्यक्ति ने अपने बच्चों के साथ मिलकर, सिर्फ दो पिज्जा खाया और इसके लिए उसे आज के हिसाब से खरबों रुपये चुकाने पड़े. अगर, आपको लग रहा है कि ये दो पिज्जा हीरे, मोतियों और बहुमूल्य जवाहरातों से बने डिब्बे में बंद थे, तो आप गलत हैं. ये बिल्कुल सामान्य पिज्जा थे और इनकी पैकेजिंग भी बिल्कुल सामान्य थी. चलिए, जानते हैं कि आखिर पूरी कहानी क्या है. कैसे किसी को सिर्फ दो पिज्जा की वजह से खरबों रुपये का नुकसान हो सकता है.
क्या है पूरी कहानी
दरअसल, ये पूरा मामला बिटकॉइन से जुड़ा है. हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उसका नाम है लैज़्लो हैनिज. लैज़्लो हैनिज ने आज से कुछ साल पहले दो पिज्जा अपने बच्चों के साथ खाया था और इसके लिए उसने पिज्जा वाले को 10 हजार बिटकॉइन दिए थे.
आपको जानकर हैरानी होगी कि आज की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में एक बिटकॉइन की कीमत 1,06,000 डॉलर से ज्यादा हो गई थी. अब आप 1,06,000 डॉलर को 10000 से गुणा कर दें. भारतीय रुपये में ये इतनी ज्यादा कीमत होगी कि आप उसे गिन भी नहीं पाएंगे. हालांकि, जब लैज्लो ने दो पिज्जा के लिए पिज्जा वाले को 10 हजार बिटकॉइन दिए थे, तब उसकी कीमत सिर्फ 41 डॉलर थी.
दुनिया का सबसे बदनसीब शख्स
लैज्लो हैनिज को आज दुनिया का सबसे बदनसीब शख्स माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर साल 2010 में उसने सिर्फ दो पिज्जा के लिए 10 हजार डॉलर ना दिए होते तो आज उसके पास इतनी संपत्ति होती कि वह दुनिया के टॉप रईसों में शामिल होता. हालांकि, लैज्लो हैनिज एक मामले में खुशनसीब भी है. दरअसल, लैज्लो हैनिज को पहला ऐसा व्यक्ति माना जाता है, जिसने बिटकॉइन का कमर्शियल इस्तेमाल किया था.
अभी और बढ़ सकती है बिटकॉइन की कीमत
बिटकॉइन को लेकर माना जा रहा है कि इसकी कीमत भविष्य में और भी ज्यादा बढ़ सकती है. आईजी के विश्लेषक टोनी साइकैमोर के अनुसार, "बाजार जिस जिस तरह से भाग रहा है, बिटकॉइन 110,000 डॉलर तक पहुंच सकता है.' इसके अलावा, दुनिया भर में डिजिटल मुद्राओं को लेकर बढ़ती स्वीकार्यता और सरकारी समर्थन के चलते भी भविष्य में यह बाजार और मजबूत होगा.
ये भी पढ़ें: Bitcoin Today Price: डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान, बिटकॉइन ने रचा दिया इतिहास, पहली बार 1,05,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत