Bitcoin Surge: बिटकॉइन के दाम एक बार फिर चढ़ने लगे हैं और ये दो हफ्ते के ऊंचे भाव पर चली गई है. ये भाव क्यों तेजी पर आ रहे हैं और लगातार बढ़त क्यों दिखा रहे हैं, इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इसके पीछे चीन के स्टिमुलस की कोशिशें और अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप के ज्यादा आगे रहने की उम्मीदों के चलते तेजी देखी जा रही है. अगर आपको यकीन नहीं तो यहां जान लीजिए-


दो हफ्ते की ऊंचाई पर बिटकॉइन के दाम


आज सुबह बिटकॉइन के रेट देखे गए तो ये दो हफ्ते की ऊंचाई पर आ चुके हैं और 63,890 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं. क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के ये दाम काफी दिनों के बाद चढ़े हैं और चर्चा में इसलिए आ गए हैं क्योकि डोनाल्ड ट्रंप ने जिस वेंचर में निवेश किया है, वो क्रिप्टोकरेंसी से ही जुड़ा हुआ है.  


डिजिटल ऐसेट्स में तेजी के पीछे डोनाल्ड ट्रंप!


डिजिटल ऐसेट्स में ये तेजी इसलिए भी है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहे हैं और यहां कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सीधा मुकाबला है. 17 सितंबर के आसपास डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया पैंतरा भी चल दिया है, इसके तहत इसी महत्वपूर्ण चुनाव से कुछ दिन पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए डिजिटल करेंसी इनीशिएटिव की शुरुआत कर दी है. इसी कदम के बाद और कई संबोधन के बाद वो उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से आगे निकलते दिख रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने सितंबर के मध्य में क्रिप्टो प्लेटफॉर्म वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल लॉन्च किया था और वो अमेरिका में क्रिप्टोकरेंसी के पक्षधर बनते दिखाई दिए. 


हिंदुस्तान टाइम्स में ब्लूमबर्ग के डेटा के हवाले से लिखा गया है कि अक्टूबर की शुरुआत में पहले बिटकॉइन की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी लेकिन पिछले एक दशक में ये 20 फीसदी चढ़ चुकी है. ऑर्बिट मार्केट्स के को-फाउंडर कैरोलीन मौरोन ने कहा- "बिटकॉइन से चीनी इक्विटी में कैपिटल रोटेशन को पहले क्रिप्टो कीमतों पर दबाव माना जाता था, हालांकि अब चीन के स्टिमुलस इंसेटिव को बिटकॉइन के लिए पॉजिटिव खबर माना जा सकता है."


ये भी पढ़ें


RBI गवर्नर ने बैंकों को सतर्क रहने को क्यों कहा, ग्लोबल चैलेंज और सोशल मीडिया पर भी बोले शक्तिकांत दास