Bitcoin: बिट्कॉइन पहुंचा 90000 डॉलर के करीब, 2025 में 2 लाख डॉलर छूने के आसार!
Bitcoin: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद से बिट्कॉइन में 32 फीसदी का उछाल आ चुका है और 24 घंटे में 9 फीसदी की तेजी आई है.
![Bitcoin: बिट्कॉइन पहुंचा 90000 डॉलर के करीब, 2025 में 2 लाख डॉलर छूने के आसार! Bitcoin Surges Near 90000 Dollar As Donald Trump Pro-Crypto Policy Expectations Fuels Rally In Cryptocurrency Bitcoin: बिट्कॉइन पहुंचा 90000 डॉलर के करीब, 2025 में 2 लाख डॉलर छूने के आसार!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/23/b18db52275707e196f75207729ca68f51727072661764685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bitcoin Update: क्रिप्टोकरेंसी (Crptocurrency) बिट्कॉइन (Bitcoin) में तेजी जारी है और मंगलवार 12 नवंबर 2024 को बिट्कॉइन 90000 डॉलर के करीब जा पहुंचा है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से ही बिट्कॉइन में तेजी देखी जा रही है और अब ये 89,599 डॉलर के ऑलटाइम हाई पर जा पहुंची है. कई जानकार बिट्कॉइ के साल 2024 के आखिर तक एक लाख डॉलर के ऐतिहासिक आंकड़े के छूने की भविष्यवाणी कर रहे हैं.
एक हफ्ते में बिट्कॉइन में 32% का उछाल
5 नवंबर 2024 को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद से बिट्कॉइन में 32 फीसदी का उछाल आ चुका है. 6 नवंबर को एक ही सत्र में अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद बिट्कॉइन 8 फीसदी के उछाल के साथ 75000 डॉलर के ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा जो एक हफ्ते बाद अब 90000 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है. पिछले 24 घंटे में बिट्कॉइन में 9 फीसदी का उछाल आया है. बिट्कॉइन में तेजी की वजह वो खबर है जिसमें बताया गया कि डोनाल्ड ट्रंप गैरी गेनसलर की जगह प्रो-क्रिप्टो कैंडिडेट को एसईसी (SEC) चेयरमैन बना सकते हैं. जानकारों का कहना है कि बिट्कॉइन एक लाख डॉलर तक भी जा सकता है.
2025 में बिट्कॉइन बनाएगा नया हाई
बर्नस्टेन (Bernstein) के विशेषज्ञों ने लंबी अवधि के लिए 2025 तक के लिए बिट्कॉइन का टारगेट 2 लाख डॉलर दिया है. यानि मौजूदा लेवल से इस क्रिप्टोकरेंसी में डबल उछाल आ सकता है. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेने के बाद ये माना जा रहा है कि उनके कार्यकाल में क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने वाली पॉलिसी को लागू किया जा सकता है. ट्रंप अमेरिका को ग्लोबल क्रिप्टो लीडर के तौर पर देखना चाहते हैं साथ ही वे बिट्कॉइन रिजर्व भी बनाना चाहते हैं. ट्रंप ने डिजिटल एसेट्स को सपोर्ट करने का भरोसा दिलाया है.
माइक्रोस्ट्रैटजी ने खरीदे 2 अरब डॉलर के बिट्कॉइन
बिट्कॉइन में फिलहाल आई तेजी की वजह सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोस्ट्रैटजी की 27,200 बिट्कॉइन की खरीद है जो कंपनी ने 2.03 बिलियन डॉलर में खरीदा है. पिछले चार सालों से लगातार कंपनी बिट्कॉइन को खरीदने में जुटी है. कंपनी बिट्कॉइन में निवेश के लिए जानी जाती है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)