Bitcoin: संयुक्त राज्य अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी सत्ता में वापसी तय होने से क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में जोरदार उछाल देखा गया है. इस क्रिप्टोकरेंसी ऐसेट में भी सबसे ज्यादा जिस क्रिप्टोकरेंसी में तेजी देखी जा रही है वो है बिटकॉइन. बिटकॉइन के दाम करीबन 80,000 डॉलर के पास आ गए हैं और ये उछाल केवल 3-4 दिनों में आ गया है. बुधवार को ही बिटकॉइन के रेट 75,000 डॉलर के करीब आ गए थे. 


आज कैसी रही बिटकॉइन की कीमत


क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन के दाम आज 4.3 फीसदी की उछाल के साथ 79,771 डॉलर प्रति कॉइन के रेट पर आ गई है. सिंगापुर में इसके रेट दोपहर 2.05 बजे 79,000 डॉलर के करीब पहुंच गए थे. ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक कारडनो और डॉजेकॉइन के दाम भी अच्छी-खासी ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं.


डोनाल्ड ट्रंप ने इसी हफ्ते जीता चुनाव


डोनाल्ड ट्रंप ने इसी हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपना जलवा दिखाया और चुनाव जीतने के साथ ही सत्ता में फिर से रिपब्लिकन पार्टी को स्थापित करने का रास्ता साफ कर दिया. इसी के साथ क्रिप्टकरेंसी और डिजिटल ऐसेट्स में बंपर तेजी का रुझान देखा जाने लगा.


बिटकॉइन ने स्टॉक्स और गोल्ड के रिटर्न को भी पीछे छोड़ा


गुरुवार को अमेरिका के वो एक्सचेंज ट्रेडेड फंड जिन पर बिटकॉइन की ट्रेडिंग होती है, वो खासे उछाल के साथ ट्रेड करते देखे गए हैं. इसी साल यानी वर्ष 2024 में बिटकॉइन के दाम करीब 90 फीसदी तक चढ़ चुके हैं. ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) की तरफ से जोरदार मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से लगातार प्रमुख ब्याज दरों में कटौती के बाद बिटकॉइन का रेट लगातार बढ़ोतरी की राह पर है. यहां तक कि इसने सेफ इंवेस्टमेंट्स जैसे स्टॉक्स और गोल्ड के रिटर्न को भी पीछे छोड़ दिया है.


बिटकॉइन हर दिन ऑलटाइम हाई को पार कर रही


व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी होने से पहले ही बिटकॉइन के दाम ऐसी तेजी पर जा पहुंचे हैं कि ये हर दिन ऑलटाइम हाई को पार कर रही है. ट्रंप के आने से पहले ही क्रिप्टोकरेंसी के दाम आसमान की तरफ जाने लगे थे. इसका मुख्य कारण ये है कि ट्रंप के आने से डिजिटल ऐसेट्स को जो सपोर्ट मिलेगा या मिलने वाला है, उसकी उम्मीद के दम पर बिटकॉइन और अन्य वर्चुअल ऐसेट्स के रेट पहले से ही उपर चढ़ने लगे थे. 


ये भी पढ़ें


RIL M Cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस हफ्ते बड़ा नुकसान, क्या पहले नंबर से खिसक गई सबसे वैल्यूएबल कंपनी