बिट्स पिलानी को मिला करीब 10 करोड़ रुपये का दान, संस्थान के इस पूर्व छात्र ने दी ये रकम
BITS Pilani Donation: बिट्स पिलानी के पूर्व छात्र ने अपने संस्थान के लिए समर्पण दिखाते हुए यहां करीब 10 करोड़ रुपये का दान दिया है.
BITS Pilani Donation: रेकिट बेंकिसर के पूर्व ग्लोबल सीईओ राकेश कपूर ने अपने पुराने इंजीनियरिंग संस्थान बिट्स पिलानी को 12 लाख डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) का दान दिया है. यह संस्थान को मिला अब तक का सबसे बड़ा दान है.
बिट्स पिलानी ने एक बयान में यह जानकारी दी
बिट्स पिलानी ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा, ''दान में मिली इस राशि का इस्तेमाल अत्याधुनिक सेंटर ऑफ इनोवेशन के निर्माण के लिए किया जाएगा. यह राशि दान करने वाले कपूर बिट्स पिलानी के पूर्व छात्र हैं.
40,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला होगा सेंटर
इस केंद्र को प्रसिद्ध वास्तुकार हफीज कॉन्ट्रैक्टर डिजाइन करेंगे और यह 40,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला होगा. इसमें टेक्नोलॉजी और हार्डवेयर से संबंधित इनोवेटिव प्रयोगशालाएं होंगी. इस इनोवेशन सेंटर में पिलानी इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सोसाइटी (पीआईईडीएस) भी स्थित होगी, जो बीआईटीएस का बिजनेस इनक्यूबेटर है. इस संस्थान में नए इंजीनियर और वैज्ञानिकों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप कार्य करने और नए एक्सपेरिमेंट करने का पूरा अवसर मिलेगा.
सेंटर का नाम रखा जाएगा राकेश कपूर के नाम पर
कपूर की उदारता और संस्थान के प्रति समर्पण को देखते हुए इस नवोन्मेष केंद्र का नाम 'द कपूर सेंटर ऑफ इनोवेशन' रखा जाएगा. राकेश कपूर रेकिट बेंकिसर के पूर्व ग्लोबल सीईओ रहे हैं और साल 2011-2019 के दौरान उन्होंने इस पद को संभाला था.
राकेश कपूर ने क्या कहा
राकेश कपूर (बिट्स पिलानी, 1975-80) ने कहा: "नवाचार और उद्यमिता आर्थिक और सामाजिक प्रगति की जीवनरेखा हैं. मुझे उम्मीद है कि यह उपहार युवा इंजीनियरों और वैज्ञानिकों की प्रतिभा को बढ़ावा देगा ताकि वे नवोन्मेषी उत्पाद, समाधान और सेवाएं तैयार कर सकें जिससे हमारे ग्रह और हमारे लोगों को फायदा हो."
ये भी पढ़ें
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन 6 तरीकों से करेंगी आपके घर का खर्च घटाने में मदद?