Bizotic Commercial IPO: आज से बिजोटिक कमर्शियल लिमिटेड का आईपीओ खुल रहा है और निवेशकों को इस पब्लिक इश्यू में सब्सक्राइब करने का मौका मिल रहा है. बिजोटिक कमर्शियल लिमिटेड आईपीओ आज 12 जून, 2023 को खुल रहा है और 15 जून, 2023 को बंद होगा. जानें इस आईपीओ के प्राइस बैंड से लेकर ग्रे मार्केट प्रीमियम के बारे में जरूरी बातें.
बिजोटिक कमर्शियल के आईपीओ का प्राइस बैंड और लॉट साइज
आईपीओ के लिए कंपनी ने 175 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है और निवेशकों को एक लॉट में कंपनी के 800 शेयर मिलेंगे. निवेशकों को एक लॉट में निवेश करने की अनुमति होगी.
बिजोटिक कमर्शियल के आईपीओ का GMP
कल तक के डेटा के मुताबिक बिजोटिक कमर्शियल के आईपीओ के शेयरों का जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 0 रुपये पर था यानी स्टॉक प्राइस फ्लैट था. अगर ऐसा ही रुझान रहा था तो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग डिस्काउंट प्राइस पर होने की संभावना है.
बिजोटिक कमर्शियल के आईपीओ का साइज
कंपनी का लक्ष्य 2,412,000 फ्रेश शेयर जारी करके 42.21 करोड़ रुपये जुटाने का है.
IPO की इंवेस्टमेंट लिमिट क्या है
चूंकि निवेशक इसके एक लॉट में ही निवेश कर सकते हैं तो इसके एक लॉट के 800 शेयरों में अधिकतम 1,40,000 रुपये का इंवेस्टमेंट कर सकते हैं. (₹175 x 800).
अलॉटमेंट डेट क्या हो सकती है
बिजोटिक कमर्शियल के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 20 जून 2023 को होने की उम्मीद है और इसके बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज पर होने की उम्मीद है.
बिजोटिक कमर्शियल के आईपीओ की लिस्टिंग डेट
बिजोटिक कमर्शियल के आईपीओ की लिस्टिंग डेट मुख्य तौर पर 23 जून 2023 को होने की उम्मीद है.
बिजोटिक कमर्शियल के आईपीओ के रजिस्ट्रार कौन हैं
बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस एसएमई कंपनी के आईपीओ के लिए आधिकारिक रजिस्ट्रार तय हुए है.
ये भी पढ़ें