नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन काला साबित हुआ. आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 1200 अंकों की गिरावट देखने को मिली और पिछले 14 महीनों में आज की गिरावट इंट्रा डे में सबसे बड़ी गिरावट रही है. हालांकि कारोबार खत्म होते होते बाजार की गिरावट सीमित हुई और ये निचले स्तरों से करीब 800 अंक ऊपर उठकर आ गया. फिर भी बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी 1.5-1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हो पाए हैं. आज बाजार की शुरुआती गिरावट में ही निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये बाजार में डूब गए है.


कैसी रही बाजार की चाल
आज का कारोबार खत्म होते होते बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 561.22 अंक यानी 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ 34,195.94 पर जाकर बंद हुआ है, वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 168.30 अंक यानी 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 10,498.25 पर जाकर बंद हुआ है.


आम बजट जो 1 फरवरी को आया था उसके बाद से बाजार लगातार गिर रहा है और आज तो बाजार में 1200 अंकों की गिरावट रही. वहीं बजट के अगले दिन सेंसेक्स में 840 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी.


सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के कारोबार में सारे सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए जैसे आईटी शेयर 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए और फार्मा शेयर 2.19 फीसदी नीचे बंद हुए. वहीं पीएसयू बैंक 2.11 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं.


निफ्टी के शेयरों का हाल
आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 5 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और बाकी 45 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है, चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 3.80 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 0.7 फीसदी ऊपर बंद हुआ. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ल्यूपिन करीब 7 फीसदी, टाटा मोटर्स 5.19 फीसदी, एचसीएल टेल 4.11 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.42 फीसदी और टीसीएस 3.33 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.