Share Market Update: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते 1,000 अंक नीचे जा फिसला है, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 300 अंक जा गिरा है. बीएसई सेंसेक्स फिलहाल 1,071 अंकों की गिरावट के साथ 54,249 अंकों पर ट्रेड कर रहा है तो निफ्टी 283 अंकों की गिरावट के साथ 16,195 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
बैंकिंग आईटी स्टॉक्स में गिरावट
शेयर बाजार को गिराने बैंकिंग और आईटी सेक्टर के स्टॉक्स का बड़ा हाथ जिसमें सबसे ज्यादा बिकवाली देखी जा रही है. दरअसल दुनिया भर के देशों के आर्थिक विकास दर में गिरावट की आशंका जाहिर की जा रही है तो महंगाई परेशान कर रहै है. रूस और यूक्रेन के युद्ध के चलते चिंताएं बनी हुई है. इन वजहों से बाजार पर दवाब है. भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं. डॉलर के मुकाबले रुपये में इसके चलते कमजोरी देखी जा रही है.
खुदरा महंगाई दर के आंकड़े का इंतजार
सोमवार को सांख्यिकी मंत्रालय मई महीने के लिए खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा जारी करेगा जिस पर बाजार की नजर रहेगी. अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 7.79 फीसदी जो 8 साल का उच्चतम स्तर है उस पर रहा था.
अमेरिकी के महंगाई दर के आंकड़े होंगे घोषित
अमेरिकी निवेशकों को US CPI Data का इंतजार है. माना जा रहा कि वहां बढ़ती महंगाई के चलते फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला ले सकते है. इसके चलते बाजार में कमजोरी है.
निवेशकों को लगी 4 लाख करोड़ की चपत
शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप करीब 4 लाख करोड़ रुपये घटकर 251.72 लाख करोड़ रुपये रह गया है.
ये भी पढ़ें