Stock Market Update: शेयर बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हो रहा आज का दिन, सेंसेक्स 1100 अंक नीचे गिरा
Share Market News: सेंसेक्स 1109 अंकों की गिरावट के साथ 58,824 तो निफ्टी 325 अंकों की गिरावट के साथ 17,551 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
Share Market Update: दिन के ट्रेड में भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. ग्लोबल संकेतों और निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स 1,100 अंक नीचे जा फिसला है. तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी में 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी जा रही है. फिलहाल सेंसेक्स 1049 अंकों की गिरावट के साथ 58,892 तो निफ्टी 325 अंकों की गिरावट के साथ 17,551 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
भारी बिकवाली के चलते बाजार में सभी सेक्टर्स के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी 1.49 फीसदी यानि 615 अंक गिरकर 40,593 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी ऑटो 3.33 फीसदी, निफ्टी आईटी 3.02 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी 1.64 फीसदी यानि 723 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. ऑयल एंड गैस सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 2 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं बाकी 49 शेयरों में गिरावट है. तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल एक शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है. बाकी 29 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स में महिंद्रा के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट है और शेयर 4.55 फीसदी की गिरावट के साथ 1237.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं केवल इंडसइंड बैंक का शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है.
निवेशकों को बड़ा नुकसान
शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते निवेशकों की संपत्ति में बड़ी सेंध लगी है. बीएसई का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये घट गया है. 285.9 लाख करोड़ रुपये से घटकर मार्केट कैप 280 लाख करोड़ रुपये रह गया है.
क्यों गिरा बाजार
माना जा रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. अगले हफ्ते फेड रिजर्व की बैठक है. जिसमें महंगाई पर नकेल कसने के लिए ब्याज दरें बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है. जिसके चलते बाजार में बिकवाली नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें-