Black Friday Sale: इस साल ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale) ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. लोगों ने इस दिन इतनी ज्यादा खरीदारी की कि कंपनियों की मुराद पूरी हो गई. आंकड़ों के मुताबिक, ब्लैक फ्राइडे पर 9.8 अरब डॉलर की बिक्री हुई. इस दौरान लोगों का दिल ‘बाय नाउ, पे लेटर’ (Buy Now, Pay Later) ऑफर पर आ गया. इस ऑफर को पिछले साल से 47 फीसद ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया.
मोबाइल शॉपिंग ने सबको हैरान कर दिया
अमरीका समेत पूरी दुनिया में शॉपिंग फेस्टिवल बन चुके ब्लैक फ्राइडे पर 9.8 अरब डॉलर की खरीदारी हुई, जो कि पिछले साल से 7.5 फीसद ज्यादा है. 5.3 अरब डॉलर के तो सिर्फ फोन खरीदे गए. इस आंकड़े ने सभी को चौंका दिया. इसके अलावा स्मार्टवॉच, टीवी, खिलौने और गेमिंग पर भी जमकर पैसा लुटाया गया. लोगों में ब्लैक फ्राइडे सेल का लाभ उठाने की होड़ दिखाई दी. सोशल मीडिया और इंफ्लुएंसर्स ने इसमें बड़ा रोल निभाया. पिछले साल रिकॉर्ड महंगाई और बढ़ती ब्याज दरों के बावजूद आए यह आंकड़े सुकून देने वाले हैं.
थैंक्सगिविंग डे पर हुई थी 5.6 अरब डॉलर की शॉपिंग
थैंक्सगिविंग डे पर लोगों ने 5.6 अरब डॉलर की शॉपिंग कर डाली थी, जो कि पिछले साल के मुकाबले 5.5 फीसद ज्यादा है. यह उत्साह ब्लैक फ्राइडे सेल में भी दिखाई दिया. विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि शनिवार एवं रविवार को यह आंकड़ा 10 अरब डॉलर और साइबर मंडे को 12 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.
क्या है ब्लैक फ्राइडे
ब्लैक फ्राइडे संयुक्त राज्य अमेरिका में थैंक्सगिविंग डे के बाद का दिन है. यह नवंबर के चौथे गुरुवार को पड़ता है. इसे क्रिसमस खरीदारी सीजन की शुरुआत भी माना जाता है. ब्लैक फ्राइडे पर कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट मिलते हैं. इस साल ब्लैक फ्राइडे 24 नवंबर को मनाया गया. अब इसे दुनिया भर में मनाया जाता है. इस दिन दुकानें जल्दी खुलती हैं और देर रात तक खुली रहती हैं. ऐसा माना जाता है कि ब्लैक फ्राइडे के दिन दुकानदारों को नुकसान नहीं होता है.
पुलिस से मिला था यह नाम
1950 के दशक में फिलाडेल्फिया में पुलिस ने थैंक्सगिविंग के बाद के दिन की अराजकता को बयान करने के लिए ‘ब्लैक फ्राइडे’ शब्द का इस्तेमाल किया था. उस समय सैकड़ों पर्यटक फुटबॉल मैच देखने के लिए शहर में आते थे. साथ ही शहर की दुकानों के बाहर लंबी कतारें जाती थीं. इससे पुलिस को समस्याएं होती थीं. कई व्यापारियों ने 1961 में इसे 'बिग फ्राइडे' नाम देने का प्रयास किया, लेकिन, ऐसा हो नहीं सका. साल 2013 से ब्लैक फ्राइडे को दुनिया भर में मनाया जाने लगा.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें