Share Market Update: सोमवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिये काला दिन बन कर आया है. दिन के कारोबार में भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 1000 और निफ्टी 300 अंकों से ज्यादा का गोता लगा चुका है. सेंसेक्स 1086 अंकों की गिरावट के साथ 58,555 और निफ्टी 318 अंकों की गिरावट के साथ 17,444 पर कारोबार कर रहा है.
बाजार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी फाइनैंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी जैसे सेक्टरों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. बजाज फाइनैंस और बजाज फिनसर्व दोनों में मुनाफावसूली देखी जा रही है. बजाज फाइनैंस 422 रुपये गिरकर 7068 रुपये, बजाज फिनसर्व 762 अंक गिरकर 17,150 रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज 98 रुपये टूटकर 2374 रुपये और मारुति सुजुकी 225 रुपये गिरकर 7887 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
बढ़ने वाले शेयरों में टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में तेजी है. एयरटेल के टैरिफ बढ़ाने के फैसले के बाद ये तेजी आई है. वहीं पेटीएम के शेयर के दूसरे कारोबारी दिन भी भारी गिरावट देखी जा रही है. Paytm ने आज 1248 रुपये के नीचे तक जा लुढ़का. कई ब्रोकरेज हाउसेज ने पेटीएम के और नीचे जाने की भविष्यवाणी की है. फिलहाल पेटीएम 12.39 फीसदी की गिरावट के साथ 1367 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. और मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये नीचे 88,696 करोड़ पर जा पहुंचा है.
ये भी पढ़े: