Share Market Update: शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे साबित हो रहा आज का दिन, निवेशकों को हुआ 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
Investors Loss Update: पिछले हफ्ते शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था बीएसई में लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाईजेशन 251.84 लाख करोड़ रुपये था जो घटकर 246.12 लाख करोड़ रुपये तक गिर चुका है.
Investors Loss In Market Crash: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए आज का दिन ब्लैक मंडे ( Black Monday) साबित हो रहा है. विदेशी निवेशकों ( Foreign Investors) की बिकवाली के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स में 1500 और निफ्टी में 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी जा रही है. वैश्विक कारणों से भारतीय शेयर बाजार ( Indian Stock Market) में आए इस गिरावट के चलते बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये की चपत लग गई है.
निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
पिछले हफ्ते शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था बीएसई में लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाईजेशन (Market Capitalization ) 251.84 लाख करोड़ रुपये था जो घटकर 246.12 लाख करोड़ रुपये तक गिर चुका है. बाजार में गि्रावट का हाल ये है कि 3403 शेयर में 2624 शेयर लाल निसान में ट्रेड कर रहे हैं जबकि केवल 655 शेयर हरे निसान में कारोबार कर रहे. 241 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है.
क्यों गिरा बाजार
दरअसल अमेरिका में महंगाई 40 साल के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है. ऐसे में माना जा रहा है कि अमेरिका के फेडरल रिजर्व ( Federal Reserve) की बैठक 14 से 15 जून को होने वाली है जिसमें फेड रिजर्व ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला ले सकता है. ऐसे में शेयर बाजार में निवेशित निवेशक अपने निवेश को दुनिया भर के शेयरों बाजारों से बाहर निकालकर सुरक्षित जगहों पर निवेश करने के लिए बिकवाली कर रहे हैं.
रुपये में गिरावट है जारी
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी है. एक डॉलर के मुकाबले रुपये घटकर 78.26 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तरों पर जा लुढ़का है. इसके चलते आयात लगातार महंगा होता जा रहा है. कंपनियां की लागत बढ़ रही है. जिससे इन कंपनियों को कीमतें बढ़ाना होगा, जिससे घरेलू मांग पर असर पड़ेगा. सरकार का वित्तीय घाटा भी बढ़ सकता है. जून में विदेशी निवेशक 14,000 करोड़ रुपये निवेश वापस निकाल चुके हैं.
ये भी पढ़ें