नई दिल्लीः 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान हुए आज 35वां दिन हो गया है. 35 दिन बीतने के बाद भी बैंकों और एटीएम के बाहर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं जिस कालेधन को रोकने के लिए नोटबंदी का ऐलान किया गया था उसपर भी पूरी तरह रोकथाम हुई ऐसा नहीं लगता. कई बैंकों से लगातार खबरें आती रहीं कि वहां भारी मात्रा में नोटों को जमा कराया और बदला गया.
इसी पर कड़ा रुख लेते हुए आज आरबीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कालेधन पर बैंकों को सतर्क रहने को कहा है. आरबीआई ने कहा कि अगर बैंकों में कालेधन को बदलने का खेल चल रहा है तो ऐसे बैंकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नोट बदलने और पैसे जमा करने में कोई गड़बड़ी ना होने के लिए बैंकों को निर्देश दिए गए हैं. आरबीआई ने साफ कहा है कि अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी दिखाई देगी तो दोषी बैंक कर्मचारियों को सस्पेंड किया जाएगा और उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी. जांच एजेंसी से पता चलने पर ऐसे बैंकों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सकता है. कालेधन को बदलने पर चौकन्ना रहने की सलाह देते हुए आरबीआई ने कहा कि कालेधन के खेल से बैंक अलर्ट रहें.
वहीं आरबीआई ने नोटबंदी के आंकड़ें जारी करते हुए बताया है कि 10 दिसंबर तक बैंकों में 12.44 लाख करोड़ रुपये के पुराने नोट बैंक में जमा हुए हैं. ये आंकड़ा सरकार की उम्मीद से कहीं ज्यादा बताया जा रहा है. वहीं 10 दिसंबर तक देश के बैंकों में लोगों ने 4.63 लाख करोड़ के नए नोट जमा किए है. इसमें 500 और 2000 के कुल 170 करोड़ रुपये के नए नोट भी शामिल हैं. वहीं 10 नवंबर से 10 दिसंबर यानी 1 महीने के दौरान एटीएम और काउंटर के जरिए कुल 4.61 लाख करोड़ रुपये के वैलिड नोट जनता को दिए जा चुके हैं.
इसके साथ ही आरबीआई ने नोटबंदी के बाद बैंकों के काम की तारीफ भी की है और कहा है कि बैंककर्मियों ने भारी कोशिशें की हैं. हालांकि इतने बड़े पैमाने पर कैश का लेनदेन होने से कुछ अव्यवस्था तो होनी थी जो हुई है. इसक अलावा आज आरबीआई ने 500 के नोटों की सप्लाई भी बढ़ाने की बात कही गई है जिससे लोगों की दिक्कतें आने वाले समय में कम होंगी.
माना जा रहा है कि कुछ बैंकों के खिलाफ ऐसी शिकायतें आ रही थीं कि इनके बैंककर्मी कमीशन लेकर काले धन को सफेद करने के खेल में लगे हैं. एक्सिस बैंक के खिलाफ भी काले धन को सफेद करने से जुड़े कई आरोपों के चलते ये अफवाह थी कि इसका लाइसेंस सस्पेंड होने वाला है. लेकिन कल ही आरबीआई ने एक्सिस बैंक को क्लीनचिट देते हुए कहा कि इसका लाइसेंस रद्द नहीं होगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने कहा कि बैंकों ने 8-9 नवंबर से एटीएम और बैंक काउंटरों के जरिये 4.61 लाख करोड़ रुपये जारी किये. रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद से विभिन्न राशि के 21.8 अरब नोट जारी किये हैं. वहीं रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एस एस मूंदड़ा ने कहा कि सभी बैंकों को आंकड़ा की जांच को लेकर नोटिस दिए गए हैं. आरबीआई के एक कनिष्ठ अधिकारी को मनी लांड्रिंग में शामिल होने के आरोप में निलंबित किया गया है. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे नोटों को अपने पास जमा करने के बजाए उसका खुले रूप से उपयोग करें.
तो इतने समय में बंद होने वाला है 2000 रुपये का नोट !!
अब यहां 100 का नोट बंद कर लाए जाएंगे ज्यादा कीमत के नोट?
एक्सिस बैंक का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई नहीं: RBI