IPO Update: आजकल इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने वालों की चांदी हो गई है. अब मार्केट में जल्द ही नया आईपीओ (IPO Update) आने वाला है. ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) का नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust) जल्द ही देश में अपना पहला आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है. यह आईपीओ एक रिटेल आईपीओ होगा जिसके जरिए कंपनी कुल 500 मिलियन डॉलर यानी 4050 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखेगी. नए आईपीओ को जारी करने के लिए कंपनी ने अपने दस्तावेज मार्केट रेगुलेशन करने वाली संस्था सेबी (SEBI) के पास जमा करवा दिया है.
नेक्सस सेलेक्ट कंपनी के डिटेल्स-
नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट भारत में पहला बार अपना आईपीओ (Nexus IPO) लाने की तैयारी कर रही है. इस कंपनी के देश में 14 बड़े शहरों में करीब 17 मॉल हैं. यह सभी शॉपिंग मॉल 1 करोड़ वर्ग फुट में फैला हुआ है जिसका मार्केट करीब 3 बिलियन डॉलर यानी 24,400 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust IPO) ने गुरुवार को ही मार्केट नियामक के पास अपने कंपनी के पेपर्स जमा करवा दिए थे. दस्तावेजों के मुताबिक कंपनी अपने आईपीओ को मार्केट में साल 2023 की शुरुआत में लाना चाहती है. नेक्सस सेलेक्ट का आईपीओ 500 मिलियन डॉलर का होगा. यह ब्लैकस्टोन का स्पांसर आईपीओ होगा. इससे पहले कंपनी मार्केट में दो आईपीओ ला चुकी है.
यात्रा ऑनलाइन आईपीओ को भी मिली मंजूरी
नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के अलावा मार्केट में जल्द ही एक नया आईपीओ आने वाला है. यह आईपीओ यात्रा ऑनलाइन का आईपीओ (Yatra Online IPO) है. इस आईपीओ के लिए भी बाजार नियामक SEBI के पास कंपनी ने दस्तावेज जमा करवा दिए है. इस आईपीओ के जरिए यात्रा ऑनलाइन 750 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर्स मार्केट में लाने वाली है.
इस आईपीओ के जरिए 9,328,358 इक्विटी शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए जाएंगे. ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के दो प्रमोटर्स टीएचसीएल ट्रैवल होल्डिंग्स साइप्रस लिमिटेड और पंडारा ट्रस्ट अपने ट्रस्टी विस्त्रा आईटीसीएल (इंडिया) अपने शेयर्स बचेंगे. यात्रा ऑनलाइन के देशभर में 700 से कॉर्पोरेट कस्टमर्स हैं. यह कंपनी अपने ग्राहकों को कॉर्पोरेट यात्रा की सुविधा प्रदान करती है.
ये भी पढ़ें-