Blackstone CEO Package: क्या आपने ब्लैकस्टोन इंक (Blackstone Inc) कंपनी का नाम सुना है? अगर आप कारोबार जगत से अवगत हैं तो आप इस नाम को भी सुने होंगे, क्योंकि यह दुनिया भर में निवेश करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. आज हम आपको इस कंपनी से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यह बात है कंपनी के सीईओ के सैलरी की.


सिर्फ लाभांश में मिल गई इतनी रकम


इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव श्वार्जमैन (Blackstone Inc Chief Executive Officer Steve Schwarzman) को पिछले साल यानी 2022 में कंपनी से रिकॉर्ड 1.27 बिलियन डॉलर यानी 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मिले. इनमें से तो करीब 01 बिलियन डॉलर सिर्फ लाभांश के रूप में मिल गए. वहीं कंपनी ने कंपनसेशन के तौर पर सीईओ को 253.1 मिलियन डॉलर दिए. इनमें से ज्यादा हिस्सा इंसेंटिव फीस और कैरीड इन्वेस्टमेंट के जरिए मिले.


अभी इतनी है श्वार्जमैन की नेटवर्थ


आपको बता दें कि श्वार्जमैन के पास अभी ब्लैकस्टोन इंक की करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी है. उन्होंने 03 दशक से ज्यादा समय पहले कुछ लोगों के साथ मिलकर इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन की स्थापना की थी. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, अभी स्टीव श्वार्जमैन की नेटवर्थ 30.6 बिलियन डॉलर है. वह वॉल स्ट्रीट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्सीक्यूटिव्स में शामिल हैं.


उत्तराधिकारी को मिले इतने पैसे


ब्लैकस्टोन इंक के प्रेसिडेंट व सीईओ पद के लिए श्वार्जमैन के उत्तराधिकारी जॉन ग्रे को 2022 में 479.2 मिलियन डॉलर मिले. इसमें से 182.7 मिलियन डॉलर ग्रे को लाभांश के तौर पर मिले. ग्रे के पास ब्लैकस्टोन की करीब 03 फीसदी हिस्सेदारी है. ग्रे को कंपनी की ओर से 2022 में स्टॉक बोनस के तौर पर 30 मिलियन डॉलर मिले. यह एक साल पहले की तुलना में कम है. साल 2021 में उन्हें 38 मिलियन डॉलर का स्टॉक बोनस मिला था.


शेयरों में इस साल आ रही तेजी


ब्लैकस्टोन की गिनती दुनिया की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनियों में से होती है. पिछले साल अन्य इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनियों की तरह ब्लैकस्टोन का मुनाफा भी कुछ प्रभावित हुआ, लेकिन कंपनी इसे आसानी से मैनेज करने में सफल रही. इस साल की बात करें तो ब्लैकस्टोन के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है. साल 2023 में अब तक इसके शेयरों में 21 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.