Haldiram Stake Sale: Blackstone को रास आ गया हल्दीराम का स्वाद! 1.6 बिलियन डॉलर में खरीद सकती है कंपनी में 20 फीसदी हिस्सेदारी
Haldiram-Blackstone Deal: हल्दीराम और ब्लैकस्टोन के बीच सौदे को लेकर बातचीत का दौर एडवांस स्टेज में है और अगले कुछ हफ्तों में इस डील को लेकर करार होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Haldiram stake sale: नमकीन, मिठाई और स्नैक्स बनाने वाली कंपनी हल्दीराम में ब्लैकस्टोन के नेतृत्व वाली कंसोर्टियम हिस्सेदारी खरीद सकती है. ब्लैकस्टोन के कंसोर्टियम में शामिल अबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (Abu Dhabi Investment Authority) और सिंगापुर स्टेट फंड जीआईसी पीटीई (GIC Pte) हल्दीराम में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 1.6 बिलियन डॉलर का भुगतान कर सकती है. पिछले कई महीनों से इस डील को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी. अब हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने के लिए ब्लैकस्टोन के नेतृत्व वाली कंसोर्टियम सबसे पंसदीदा बोली लगाने वाले के तौर पर उभरी है. इस डील के पूरा होने के बाद हल्दीराम का वैल्यूएशन 8 बिलियन डॉलर (करीब 70000 करोड़ रुपए) होने का अनुमान है.
ब्लैकस्टोन कंसोर्टियम खरीद सकती है हिस्सेदारी
ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच डील को लेकर बातचीत का दौर एडवांस स्टेज में है और अगले कुछ हफ्तों में इस डील को लेकर करार होने की उम्मीद है. हालांकि हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर कुछ और भी कंपनियां रूचि दिखा रही हैं और रिपोर्ट के मुताबिक वे भी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली लगा सकती है. सिंगापुर की टेमासेक होल्डिंग्स पीटीई (Temasek Holdings Pte) भी हिस्सेदारी खरीदने के संभावित खरीदारों में शामिल है.
पहले मैजॉरिटी स्टेक लेने की आ रही थी खबरें
कुछ महीने पहले ये खबर आई थी कि ब्लैकस्टोन के नेतृत्व वाली कंसोर्टियम हल्दीराम में मैजॉरिटी स्टेक लेने की तैयारी में है. लेकिन कंपनी अब केवल 20 फीसदी ही हिस्सेदारी खरीद सकती है. हालाकि अभी कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है. ब्लैकस्टोन के प्रतिनिधि ने हिस्सेदारी खरीदने के लिए हल्दीराम के साथ बातचीत को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.
IPO लाने पर भी प्रमोटर्स कर रहे विचार
हल्दीराम की शुरुआत 1930 में हुई थी. कंपनी अपने नमकीन भुजिया प्रोडक्ट के लिए काफी मशहूर है. हल्दीराम का पोर्टफोलियो बहुत डायवर्स हो चुका है. हल्दीराम के रेस्टोरेंट्स में नमकीन के अलावा मिठाईयां भी मिलती है. हल्दीराम सिंगापुर और अमेरिका जैसे कई विदेशी बाजारों में भी अपने प्रोडक्ट्स निर्यात करती है. आपको बता दें, पिछले साल ये खबर आई थी कि टाटा ग्रुप भी हल्दीराम को खरीदने की कोशिश में है. उस समय कंपनी के कारोबार का वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर आंका गया था. हालांकि तब इस खबर का खंडन आ गया. हल्दीराम के प्रमोटर्स कंपनी के आईपीओ लाने के साथ मैजॉरिटी स्टेक बेचने जैसे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें