Zomato Share Price: ऑलटाइम हाई पर जोमैटो का शेयर, 10 मिनट में आईफोन 16 डिलिवर करने के ब्लिकिंट के ऑफर से रॉकेट बना स्टॉक
Zomato-Blinkit Update: ब्लिकिंट के ऑफर के चलते जोमैटो का स्टॉक ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. ब्रोकरेज हाउस जोमैटो के स्टॉक पर बेहद बुलिश हैं.
Zomato Stock Price: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) की क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिकिंट (Blinkit) ने 10 मिनट में आईफोन 16 की डिलिवरी की शुरुआत क्या कर दी जोमैटो का स्टॉक शुक्रवार 20 सितंबर, 2024 के ट्रेड में ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. जोमैटो के शेयर में जोरदार खरीदारी आने के चलते स्टॉक 4.25 फीसदी के उछाल के साथ 290.70 रुपये के हाई पर जा पहुंचा जो कि उसका ऑलटाइम हाई है.
Blinkit 10 मिनट में कर रही आईफोन 16 डिलिवर
एप्पल ने आईफोन 16 के नए वैरिएंट्स को सितंबर महीने के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया था. 20 सितंबर 2024 से आईफोन 16 की बिक्री शुरू हो चुकी है जिसे खरीदने का ऐसा क्रेज है कि कस्टमर्स एप्पल के स्टोर्स में लंबी कतारों में सुबह से खड़े हैं. लेकिन ब्लिकिंट ने लंबी कतारों से अपने यूजर्स को छुटकारा दिलाने के लिए अपने ऐप पर ऑनलाइन बुकिंग करने के 10 मिनट में डिलिवर कर रहा है. ब्लिकिंट ने 10 मिनट में आईफोन की डिलिवरी करने के लिए यूनिकॉर्न स्टोर्स के अलावा एप्पल के रिटेलर्स के साथ करार किया है जिससे आईफोन 16 को अपने यूजर्स को उपलब्ध करा सके.
Get the all-new iPhone 16 delivered in 10 minutes!
— Albinder Dhindsa (@albinder) September 20, 2024
We’ve partnered with @UnicornAPR for the third year in a row, bringing the latest iPhone to Blinkit customers in Delhi NCR, Mumbai, Pune, Bengaluru (for now) — on launch day!
P.S - Unicorn is also providing discounts with… pic.twitter.com/2odeJPn11k
ब्लिंकिंट के यूजर्स को पहले दिन ही आईफोन 16 की सौगात!
ब्लिकिंट के को-फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींढसा (Albinder Dhindsa) ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,10 मिनट में नए आईफोन 16 की डिलिवरी पाएं! उन्होंने बताया कि, हमने यूनिकॉर्न स्टोर्स के साथ लगातार तीसरे साल करार किया है जिससे दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और लखनऊ के कुछ एरिया में ब्लिंकिंट के यूजर्स को लॉन्च डे के दिन ही लेटेस्ट आईफोन उपलब्ध करा सके. उन्होंने बताया कि यूनिकॉर्न चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स और ईएमआई ऑप्शंस पर डिस्काउंट भी प्रदान कर रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ मिनटों में ब्लिकिंट 300 आईफोन 16 डिलिवर कर चुका है.
We started delivering iPhones at 8 AM - and we're going to cross the 300 mark in a couple of minutes 🤯
— Albinder Dhindsa (@albinder) September 20, 2024
Today is going to be one crazy day! pic.twitter.com/12oZfcY0Z8
लाइफटाइम हाई पर जोमैटो का स्टॉक
इसी खबर के चलते जोमैटो का स्टॉक 279 रुपये पर खुला और सीधे 290.70 रुपये के ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. फिलहाल शेयर 3.25 फीसदी के उछाल के साथ 287.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जोमैटो के लिए ब्लिकिंट ब्लैक डायमंड साबित हुआ है. जब जोमैटो ने ब्लिकिंट का अधिग्रहण किया था तब उसकी आलोचना हो रही थी लेकिन अब ब्लिकिंट के हो रहे विस्तार के सभी ब्रोकरेज हाउस जोमैटो के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहा है और 340 से 360 रुपये तक जाने का लक्ष्य दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें