Pushpa 2 Coupon: इन दिनों लोगों के दिलो-दिमाग पर छाए पुष्पा-2 फिल्म के खुमार का फायदा उठाने की ग्रॉसरी सर्विस डिलिवरी देने वाली एक कंपनी ने योजना बनाई है. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का जादू उत्तर भारतीय दर्शकों पर भी खूब चल रहा है. इसे और बढ़ाने के लिए जोमैटो की ग्रॉसरी सर्विस विंग ब्लिंकिट कंपनी 999 रुपये का सामान लेने पर 200 रुपये का डिस्काउंट वाउचर दे रही है. इस वाउचर को पुष्पा-2 फिल्म देखने के लिए उपयोग किया जा सकता है.


डिस्काउंट वाउचर पाने का यह है तरीका


पुष्पा-2 फिल्म देखने के लिए आपको ब्लिंकिट कंपनी के ऐप पर जाना होगा. वहां 999 रुपये के सामान की आपूर्ति का ऑर्डर करने के बाद आपको यह ऑफर प्राप्त होगा. यह ऑफर हर ग्राहक को एक ही बार मिल रहा है, इसे भारत के किसी भी सिनेमाघर में किसी भी सीट के लिए भुनाया जा सकता है. आपका सिनेमा टिकट जितने का होगा, उससे 200 रुपये कम आपको देने होंगे. इसके लिए टिकट लेने से पहले आपको ब्लिंकिट से मिला वाउचर कोड डालना होगा. इस वाउचर कोड को डिस्ट्रिक्ट ऐप पर भी एक्टिवेट कराना होगा. ब्लिंकिट वाट्सऐप पर भी आपको इसका डिटेल भेजेगा.


ऑर्डर डिलिवरी के बाद ब्लिंकिट के समरी पेज पर भी आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी. यह डिस्काउंट सिर्फ टिकट प्राइस पर ही मिलेगा, सिनेमा टिकट बुकिंग के साथ ऑर्डर किए गए दूसरे आइटम और सुविधा शुल्क पर यह ऑफर काम नहीं करेगा. ब्लिंकिट के इस ऑफर का फायदा आप 15 दिसंबर तक उठा सकते हैं.   


पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल


पांच दिसंबर को रिलीज होने के बाद से अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.


ये भी पढ़ें


Billionaires: दुनिया में अरबपतियों की संख्या में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, साल भर में बेशुमार बढ़ी संपत्ति