इन 5 लोगों के पास है दुनिया की सबसे ज्यादा संपत्ति, पहले नंबर पर है ये अरबपति
Bloomberg Billionaires Index 2025: ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स 2025 की इस लिस्ट में एलन मस्क, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग जैसे कई दिग्गज टॉप पर हैं.

आज की दुनिया में कुछ ही गिने-चुने लोग हैं, जिन्होनें खुद को अमीरी के पैरामीटर पर इतना ऊपर स्थापित किया है कि ये आपकी कल्पना से भी परे है. चलिए, आज हम आपको 5 ऐसे लोगों के बारे में बताते हैं, जिनके पास दुनिया में सबसे ज्यादा संपत्ति है. इन लोगों की संपत्ति इतनी है कि कई देशों की GDP भी इनके नेटवर्थ से कम है.
कौन हैं ये 5 लोग
ब्लूमबर्ग ने दुनिया के टॉप नेटवर्थ वाले व्यक्तियों की लिस्ट तैयार की है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स 2025 की इस लिस्ट में एलन मस्क, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग जैसे कई दिग्गज टॉप पर हैं.
पहले नंबर पर एलन मस्क
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स 2025 की 10 मार्च की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क का रैंक दुनिया के टॉप नेटवर्थ वाले व्यक्तियों के लिस्ट में नंबर 1 पर है. एलन मस्क एक अमेरिकी बिजनेसमैन हैं. एलन मस्क कई बड़े बिजनेस और प्रोजेक्ट्स से जुड़े हुए हैं. टेस्ला, स्पेसएक्स, न्यूरालिंक, द बोरिंग एलन मस्क की कंपनी है.
टेक्नोलॉजी, ट्रॉन्सपोर्ट, स्पेस, हेल्थ जैसे अलग-अलग सेक्टरों में एलन मस्क की कंपनी काम करती है. मस्क की 10 मार्च 2025 की नेटवर्थ ब्लूमबर्ग के मुताबिक 330 बिलियन डॉलर है. बता दें कि ब्लूमबर्ग हर रोज दुनिया के टॉप नेटवर्थ वाले व्यक्तियों की लिस्ट को अपडेट करता है.
दूसरे नंबर पर हैं मार्क जुकरबर्ग
मार्क जुकरबर्ग की बात करें तो ये ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स 2025 में दूसरे स्थान पर हैं. मार्क एक अमेरिकी उद्दमी और सोशल नेटवर्किंग साईट मेटा के सह संस्थापक हैं. इन्हें भविष्य का बिल गेट्स भी कहा जाता है. 2010 में अमेरिकी मैगजीन टाईम्स ने मार्क को 2010 का पर्सन ऑफ द ईयर धोषित किया था. मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ की बात करें तो यह 221 बिलियन डॉलर है.
तीसरे नंबर पर हैं जेफ बेजोस
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स 2025 के मुताबिक, टॉप नेटवर्थ वाले व्यक्तियों की लिस्ट में जेफ बेजोस तीसरे नंबर पर आते हैं. जेफ बेजोस एक बिजनेसमैन, मीडिया प्रोपराइटर, इनवेस्टर और अंतरिक्ष यात्री हैं. जेफ बेजोस अमेजन.कॉम के संस्थापक और अमेजन.कॉम बोर्ड के अध्यक्ष हैं. 2018 में फोर्ब्स ने जेफ बेजोस को दुनिया के समसे अमीर व्यक्ति के रूप में घोषित किया था. जेफ बेजोस की 10 मार्च 2025 की नेटवर्थ की बात करें तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक यह 220 बिलियन डॉलर है.
चौथे पर हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट
बर्नार्ड, ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स 2025 के नेटवर्थ वाले व्यक्तियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. बर्नार्ड एक फ्रांसीसी व्यवसायी, इनवेस्टर और कला संग्राहक हैं. अरनॉल्ट लुई विटों कंपनी के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. उनकी कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी शाही सामान बेचने वाली कंपनी है. अरनॉल्ट की कंपनी दुनिया के सबसे बड़े लक्जरी ब्रांडों में से एक है. अरनॉल्ट की नेटवर्थ की बात करें तो यह ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स 2025 के मुताबिक 184 बिलियन डॉलर है.
पांचवें नंबर पर हैं ओरेकल के संस्थापक लैरी एलिसन
एलिसन अमेरिकी अरबपति और इंवेस्टर हैं. वह अमेरिकी कंपनी ओरेकल कॉर्पोरेशन के सह संस्थापक हैं. 1970 के दशक की शुरूआत में उन्होंने एम्पेक्स नामक कंपनी में काम किया और उसके बाद 1977 में ओरेकल की स्थापना की. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स 2025 के मुताबिक लैरी दुनिया के पांचवें सबसे ज्यादा नेटवर्थ वाले व्यक्ति हैं. ब्लूमबर्ग के अनुसार लैरी की नेटवर्थ 176 बिलियन डॉलर है.
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान और गिर गया पूरी दुनिया का स्टॉक मार्केट, अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐसा क्या कह दिया?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

