BLS E-Services IPO: डिजिटल सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ के खुलते ही निवेशक टूट पड़े हैं. मंगलवार 30 जनवरी 2024 को खुले आईपीओ सब्सक्राइबर्स जमकर दांव लगा रहे हैं. आईपीओ खुलने के एक घंटे के भीतर ही पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया था. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 310.91 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है.


किस हिस्से में कितना हुआ सब्सक्राइब


बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ दिन में 12.12 मिनट तक 4.60 गुना तक सब्सक्राइब कर लिया गया था. इसमें सबसे ज्यादा उत्साह खुदरा निवेशकों ने दिखाया है, जिसमें कुल 15.61 गुना तक बोली लगाई गई है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने हिस्से पर 2.04 गुना और हाई नेट इंडिविजुअल्स के रिजर्व कोटे को 5.22 गुना तक सब्सक्राइब किया गया है. इस आईपीओ में कंपनी ने खुदरा निवेशकों के लिए 10 फीसदी, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 75 फीसदी हिस्सा और हाई नेट इंडिविजुअल्स के लिए 15 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया है.


एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाई इतनी रकम


कंपनी आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 29 जनवरी को खुल गया था. एंकर निवेशकों के जरिए कंपनी ने पहले ही 126 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए हैं. इसमें Aidos India, Ebeme Global, and Minerva Ventures जैसे निवेशक शामिल हैं.


जानें आईपीओ के डिटेल्स


बीएलएस ई-सर्विसेज ने कंपनी का प्राइस बैंड 129 से 135 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. इसमें आईपीओ में खुदरा निवेशक कम से कम 108 शेयरों का लॉट साइज पर बोली लगा सकते हैं. अधिकतम 13 लॉट यानी 1404 शेयरों पर बोली लगाई जा सकती है. इसमें निवेशक 1 फरवरी तक बोली लगा सकते हैं. शेयरों का अलॉटमेंट 2 फरवरी को होगा. असफल निवेशकों को 5 जनवरी को फंड वापस मिल जाएगा. डीमैट खाते में शेयरों को 5 फरवरी को क्रेडिट किया जाएगा. शेयरों की लिस्टिंग 6 फरवरी को BSE और NSE पर होगी.


क्या है जीएमपी का हाल?


ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी से ही धमाल मचा रहे हैं. investorgain.com  के मुताबिक, कंपनी का जीएमपी 156 रुपये पर बना हुआ है. ऐसे में अगर यह स्थिति लिस्टिंग वाले दिन तक बनी रहती है तो कंपनी के शेयर 115.56 फीसदी प्रीमियम के साथ 291 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


इस राज्‍य में शराब हुई महंगी, अब 80 रुपये तक देने होंगे ज्यादा, जानें कब से लागू